मोक्षद्वार में लगाई जाएगी भगवन शिव की 31 फीट ऊंची मूर्ति : ब्रहम यादव



पार्षद के नेतृत्व में कादीपुर में शुरू हुआ मोक्षद्वार के जीर्णोद्धार का कार्य 


गुरुग्राम/ अजय वैष्णव/  वार्ड न० 13 अंतर्गत गांव कादीपुर में शमशानघाट (मोक्षद्वार) के जीर्णोद्धार का कार्य निगम पार्षद ब्रहम यादव के नेतृत्व में शुरू हुआ स्थानीय लोग पिछले काफी समय से इसकी मांग कर रहे थे पार्षद ने गांव कादीपुर के बुजुर्गों से मोक्षद्वार के जीर्णोद्धार कार्य नारियल तोड़कर विधिवत शुभारम्भ कराया इस मोके पर पार्षद ब्रहम यादव ने कहा की मोक्ष द्वारा किसी भी गांव या शहर के सबसे महत्वपूर्ण स्थान होता है व्यक्ति अपनी सांसारिक यात्रा को पूरा कर मोक्ष द्वार में आता है यही वो स्थान है जहां व्यक्ति को सांसारिक मोहमाया से मुक्ति मिलती है इस जगह को सबसे पवित्र माना जाता है  इसलिए ऐसे स्थान को अच्छी स्थित में रखना हम सबका दायित्व बनता है उन्होंने कहा की पिछले काफी समय से इसके सोंदर्यकरण की मांग की जा रही थी जिसे अब पूरा करने की शुरुआत की जा रही है l  



ब्रहम यादव ने बताया की मोक्षद्वार के जीर्णोद्धार के साथ ही इसके सोंदर्यकरण की दिशा में काम करते हुए इसमें लगभग 31 फुट की भगवन शिव की मूर्ति लगाई जाएगी इसके आलावा टूटी हुई दीवारों की मरम्मत के साथ अन्य आवश्यक कार्यों को किया जायेगा l इस अवसर पर गांव वासियों ने पार्षद ब्रहम यादव का आभार व्यक्त करते हुए कहा की वार्ड 13 की छोटी से छोटी समस्याओं के समाधान के लिए वह हमेशा खड़े रहते है वार्ड की ऐसी कोई भी समस्या नहीं है जिसकी जानकारी ब्रहम यादव को न हो  ये वार्डवासियों का सौभाग्य है की उन्हें ऐसा जनप्रतिनिधि मिला है जो एक जिसे वार्ड एवं जनता की हर छोटी बड़ी समस्या का पता है l


 

इस अवसर पर पूर्व सरपंच के.एल यादव, ताराचंद नम्बरदार, पूर्व सरपंच राजेश यादव, प्रकाश यादव, दीपचंद डागर, ब्रहम डागर, होशियार सिंह, कृष्ण यादव, खजान यादव, हेतराम यादव, धर्मसिंह यादव, मनसुख डागर, विजय यादव, श्रीकिशन, राजेन्द्र प्रधान, महेंद्र पंडित, छत्तर सिंह, रामवतार यादव, फूलसिंह, योगेंद्र यादव, रमेश डागर, सेक्टर 10 प्रधान धर्मबीर दलाल, हुकमसिंह यादव, पवन स्वामी, रतिराम, बलबीर सिंह, मुकेश यादव, बिल्लू यादव, प्रदीप बँसोर, विपिन, राजेंद्र कुमार, अन्नू वाल्मीकि, विशाल उजिनवाल, सहित काफी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे l




Post a Comment

0 Comments