आकाशीय बिजली गिरने से 32 बकरियों की मौत

 महेन्द वैष्णव आमेट

राजसमंद

आकाशीय बिजली गिरने से 32 बकरियों की मौत



आमेट 8 जुलाई कमेरी गाँव के पास शुक्रवार को बारिश के समय आकाशीय बिजली गिरने से गांव की 32 बकरियां की मौत हो गई। तथा 6 अन्य  घायल हो गई।ग्रामीणों की सूचना मौके पर पशु चिकित्सक प्रदीप कुमार द्वारा घायल बकरियों का प्राथमिक उपचार किया व  मृतक बकरियों का पोस्टमार्टम किया गया इस दरमियान बकरियां चराते लहरी बाई पत्नी खुमान लाल भील उम्र 65 वर्ष अकाशी बिजली के डर से अचेत हो गई जिसको ग्रामीणों द्वारा आमेट के रेफरल हॉस्पिटल पहुंचाया गया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उनकी हालत स्थिर है।आकाशीय बिजली गिरने की सूचना मिलने पर गांव के लोग मौके पर तथा अपने स्तर पर राहत एवं बचाव कार्य करते हुए उच्च अधिकारियों को इस बाबत सूचना दी गई

Post a Comment

0 Comments