गुरुग्राम, 14 जुलाई: जननायक जनता पार्टी गुरुग्राम के कानून प्रकोष्ठ की बैठक का आयोजन जिला कार्यालय पर किया गया, जिसमे लीगल सेल के जिला सयोंजक सतबीर तंवर ने राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला जी, राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष व प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला जी, प्रदेश अध्यक्ष सरदार निशान सिंह जी, कानून प्रकोष्ठ के प्रदेश सयोंजक एडवोकेट सूरजभान काजल, जिला अध्यक्ष रिशी राज राणा जी, व पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं से विचार विमर्श करके आज जिला गुरुग्राम की लीगल सेल की समस्त कार्यकारिणी की घोषणा की।
आज घोषित कि गयी कार्यकारिणी नीरज गंडास, प्रेम सिंह सहरावत को वरिष्ठ उपाध्यक्ष बनाया गया हैं, देवेंद्र रावत, सतीश तंवर, सत्यनारायण, राज किशोर मेवाती को उपाध्यक्ष बनाया गया हैं, देशान्त बारावाल को महासचिव बनाया गया हैं, महेश सहरावत, प्रवीन भड़ाना, नवीन तंवर, मनीष जांघू को सचिव बनाया गया हैं, प्रवीन सैनी, दीक्षांत कटारिया, बिजेंदर, सुनीता सैनी, अजित, नरेश, बृजेश वशिष्ठ, प्रदीप जांगडा, अशोक कुमार, राजकुमार, मोहित, इंद्रजीत सिंह, अमित, मुकेश यादव, उत्तम, बीर सिंह भाटी, सहदेव बेनीवाल को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया हैं। इसके साथ ही लीगल सेल सोहना में जय कुमार अम्बावता को सोहना बार सयोंजक, लोकेश राघव को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, मुजफ्फर हुसैन को उपाध्यक्ष, देवेंद्र सिंह राजपूत को महासचिव, राहुल गौतम को सचिव बनाया गया हैं, लीगल सेल पटौदी में विशाल चौहान को सयोंजक, नवीन ढांडी को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, राहुल सहरावत को उपाध्यक्ष, उर्मिला सांगवान को महासचिव व सुखबीर को सचिव बनाया गया हैं
इसके उपरांत जिला जिला अध्यक्ष रिशी राज राणा ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियो को बधाई दी व जानकारी देते हुए बताया कि 19 जुलाई को हरियाणा के उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला जी गाँव गढ़ी हरसरू में फ्लाईओवर का उद्घाटन करने के उपरांत जनसभा को सम्बोधित करेंगे।
इस अवसर पर राष्ट्रीय सचिव गंगाराम पूर्व विधायक पटौदी, राष्ट्रीय सचिव सूबे सिंह बोहरा, प्रदेश सहसचिव सुरेंद्र ठाकरान, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नरेश सहरावत, कर्मचारी प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव जगमोहन ठाकरान, एस सी सेल के जिला सयोंजक अमरनाथ जेई, पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के जिला सयोंजक रामनिवास फ़ौजी, यू एल बी सेल के जिला सयोंजक सुरेंद्र गुलिया, युवा जिला सयोंजक कृष्ण गाडौली, जिला कार्यालय सचिव दीपक यादव, तुषार यादव, सन्नी कटारिया, दीपक राठी, पवन धनकोट, राधे श्याम आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे
0 Comments