आमेट थाने पर सीएलजी बैठक के उपरांत 4 दिन बाद इंटरनेट सेवा हुई बहाल

 महेन्द्र वैष्णव आमेट 

राजसमंद



आमेट थाने पर सीएलजी बैठक के उपरांत 4 दिन बाद इंटरनेट सेवा हुई बहाल


 राजसमन्द जिले  में पिछले 4 दिनों से इंटरनेट सेवा बंद थी . दरअसल उदयपुर में हुए हत्याकांड के बाद 28 जून की रात को बंद किये गए इंटरनेट  सेवा को बहाल नहीं किया जा सका था । जिसको लेकर जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी के निर्देशानुसार उपखंड अधिकारी निशा सहारण एवं कुंभलगढ़ उपरोक्त निरीक्षक नरेश कुमार शर्मा ने आमेट पुलिस थाने  पर सीएलजी व शांति समिति की बैठक ली गई बैठक में सामाजिक सौहार्द बनाए रखने सोशल मीडिया का सही उपयोग करने भ्रामक खबरों पर ध्यान नहीं देने बाबत अपील करते हुए शनिवार साईं काल  इंटरनेट बाहल किया गया । वहीं जिले  में इंटरनेट बंद होने से लोगों को खासी दिक्क्त का समाना करना पडा ।. कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र डाउनलोड नहीं होने से उन्हें परेशानी उठानी पड़ी. यही नहीं बाजार में ऑनलाइन ट्रांजेक्शन नहीं हो पाने के कारण दुकानदार व ग्राहकों को भी काफी दिक्कतें हुईं ।. वहीं जिले में लगातार इंटरनेट सेवा बंद रहने के कारण करोड़ों रुपए के व्यापार का नुकसान हुआ ।


 

शनिवार सांय बहाल हुई  इंटरनेट सेवा


जिला पुलिस अधिक्षक सुधिर  चौधरी के निर्देशानुसार जिले भर म के सम्पूर्ण क्षेत्र में 2जी, 3जी, 4जी डाटा, इंटरनेट सर्विस, बल्कि एसएमएस, एमएमएस, व्हाट्सएप्प, फेसबुक, ट्विटर और दूसरे सोशल मीडिया बाई इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स (एक्सेप्ट वॉइस कॉल ऑफ ऑल लेंडलाइन, मोबाइल फोन, ऑल लीज लाइन एंड ब्रॉडबैंड यथासंभव हॉस्पिटल, बैंक और इंडस्ट्रीज को छोड़कर) पर लागू अस्थाई निषेधाज्ञा 2 जुलाई को शाम 4 बजे तक बढ़ा दी थी .उन्हें शनिवार सांय सभी थानों में सीएलजी बैठक कर इंटरनेट सेवाएं बहाल की गई । बैठकों में उपस्थित अधिकारियों ने उचित दिशा निर्देश देते हुए कहा कि आज 4 दिन बाद इंटरनेट सेवाएं बहाल कर दी गई है।समस्त आमजन से अपील की जाती है कि सोशल मीडिया एवं अन्य प्लेटफार्म पर संयम बरतें।गलत टिप्पणी गलत फोटो गलत संदेश गलत ही स्टेटस गलत लाइक से माहौल खराब हो सकता है।आप बेहद संयम एवं सावधानी बरतें।सोशल मीडिया पर साइबर सेल,पुलिस अन्य संस्थाओं द्वारा पैनी नजर रखी हुई है सभी नागरिकों को शांति एवं सद्भावना बनाए रखते हुए अफवाहों पर किसी तरह का ध्यान नहीं दें एवं सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट वायरल नहीं करें। किसी भी तरह के दिशा निर्देश की अवहेलना नहीं करने बैठक में अपील की।



आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ होगी कानूनी कार्रवाई


वहीं जिले के पुलिस थाने पर उपस्थित अधिकारियों ने बताया कि ने बताया कि अवहेलना करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.. इसके अलावा धार्मिक भावनाओं को भड़काने वाली पोस्ट करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.


टेलर की हत्या के बाद राजस्थान में बंद कर दी गई थी इंटरनेट सेवा


गौरतलब है कि 28 जून को उदयपुर के धान मंडी थाना क्षेत्र में टेलर की हत्या कर दी गई थी जिसके बाद पूरे  राजस्थान भर में नेट बंद कर दिया गया था. 24 घंटे नेट बंद कर कानून व्यवस्था का हवाला देते हुए व्यवस्था चाक-चौबंद करने की बात कही गई. लेकिन 4 दिन बाद जिले   भर में नेट बंदी खत्म  हो पाई है. इधर इंटरनेट बंद होने से लोगों को कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ा. आमजन सहित वर्क फॉर होम करने वाले लोगों को काफी मुश्किलें हुई .



केप्शन सीएलजी बैठक

Post a Comment

0 Comments