"सांसे हो रही कम आओ मिलकर पेड़ पौधे लगाए हम" इसी संकल्प के साथ आज लायंस क्लब ने 501 पोधे विद्या स्कूल के सुंदर प्रांगण में सभी साथियों साथ प्रकृति रक्षा का संकल्प लिया एवम पौधरोपण किया।
माननीय धर्मवीर तनेजा जी ने बताया कि प्रदूषण को रोकने के लिए ज्यादा से ज्यादा पौधरोपण कर अपनी धरती माँ को हरा-भरा रखना हमारा परम् कर्तव्य है। लोगों के बीच इसकी जागरूकता का कार्य हम सदैव करते रहेंगें।
लायन दीपक कटारिया जी के द्वारा दिया गया नारा सभी ने दोहराया सांसे हो रही कम आओ मिलकर पेड़ पौधे लगाए
हम पर्यावरण को बचाने की जिम्मेदारी हमसब की है और हमसब मिलकर इसके लिये प्रयास भी करेंगे और कहा कि न केवल पोधे लगाना बल्कि इनका सरंक्षण करना भी हमारी जिम्मेदारी है।
आज के पौधरोपण प्रोग्राम में अमित वर्मा जी, मनीष जी, गौरव जी, और स्कूल के सभी सदस्यों एवम साथियों ने सहयोग किया।
0 Comments