भगत सिंह आतंकवादी बयान पर श्रीपाल शर्मा ने पंजाब सांसद की कड़े शब्दों में आलोचना की

               




गुरुग्राम, शहीद यादगार मंच हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष श्रीपाल शर्मा ने बताया की हम आजादी की 75 वीं वर्षगांठ 75 वा अमृत महोत्सव मना रहे हैं और हिंदुस्तान की जनता अच्छी तरह जानती है कि शहीद ए आजम भगत सिंह ने देश की आजादी के लिए अपना सब कुछ न्योछावर कर दिया और अपने जीवन का बलिदान दे दिया फिर भी आज कुर्सी मिलते ही पंजाब से अकाली दल शिरोमणि के सांसद मिस्टर मान ने शहीद भगत सिंह को आतंकवादी कहकर अपनी घटिया सोच का परिचय दिया 

ऐसे लोगों को संसद में बैठने का कोई हक नहीं सांसद का देश की जनता को बहिष्कार करना चाहिए श्रीपाल शर्मा ने बताया भगत सिंह हिंसा वादी नहीं थे उन्होंने साफ-साफ कहा कि बम पिस्तौल कभी क्रांति नहीं लाते और 8 अप्रैल 1929 को जब पार्लियामेंट के अंदर भगत सिंह और बटुकेश्वर दत्त द्वारा गोला फेंका गया तो किसी भी सदस्य को मौत तो दूर चोट भी नहीं लगी खरोच तक नहीं आई,

उन्होंने कहा हमारा मकसद किसी को मारना या हत्या करना नहीं है हम चाहते तो सारी पार्लियामेंट को उड़ा देते लेकिन मानव जाति सर्वोत्तम है हम इंसान से बेहद प्यार करते हैं लेकिन भारत की आजादी के रास्ते में जो रोड़ा बनेगा हमारी आवाज नहीं सुनेगा उसको रास्ते से हटाना पड़ेगा उन्होंने बहुत सारी किताबें भी लिखी नौजवानों को देश के प्रति जागृत किया और उनके प्रेरणा स्त्रोत बने फिर भी आज ऐसी घटिया सोच के विधायक सांसद बन रहे हैं जो उनकी शहादत की वजह से आज ऐसो आराम और मजे ले रहे हैं हम शहीद यादगार मंच की तरफ से उनकी बेहद निंदा करते हैं और भारत सरकार से निवेदन करते हैं कि सांसद मान को पार्लियामेंट की सदस्यता से बर्खास्त करते हुए तुरंत कानूनी कार्रवाई करें इनका जनप्रतिनिधि बने रहने का कोई हक नहीं

ज्ञात हो कि पंजाब के संगरूर से नवनिर्वाचित सांसद सिमरनजीत सिंह मान ने एक बार फिर से विवादित बयान दिया है. हरियाणा के करनाल जिले में पहुंचे सिमरनजीत ने भगत सिंह को आतंकवादी (simranjit singh controversial statement on bhagat singh) बताया. उन्होंने कहा कि भगत सिंह ने एक अंग्रेज नौवजान अफसर को मार दिया था. अमृतधारी सिख चनन सिंह को मार दिया था. नेशनल असेंबली में बम फेंक दिया था. अब भगत सिंह आतंकवादी नहीं तो क्या है?

Post a Comment

0 Comments