8th ऑल इण्डिया इन्टर स्कूल रियल गोल्ड ओपन एथलेटिक चैम्पियनशीप आयोजित की गई
गुरुग्राम/ हरियाणा/अजय वैष्णव/ इस प्रतियोगिता का आयोजन देव समाज स्कूल सेक्टर 7 में किया गया था उसका उद्घाटन में अतिथि की भूमिका समाजसेवी सुमन दहिया ने निभाई और इसके साथ ही कई अन्य महिलाएं भी उपस्थित रहे समाजसेवी सुमन दहिया ने कहा कि बच्चों का उत्साह देखते ही बनता है और कैसे बच्चे बड़े होकर के 1 दिन देश के लिए जरूर मेडल लेकर के आएंगे
इस मे बी पी एम सपोर्ट एंड फिजिकल एकेडमी कासन आईएमटी मानेसर गुड़गांव ने भाग लिया इस खेल मै आठ साल मे कृष्णा पहले स्थान पर रहा/बारह साल में माही ने स्थान प्राप्त किया है 100 मीटर रेस में /अंडर फोर्टीन में रितु 100 मीटर रेस में तीसरे स्थान पर रही और अंडर 16 में टीना 400 मीटर रेस में पहले स्थान पर रही संजना दूसरे स्थान पर रही और लड़कों में दीपक दूसरे स्थान पर रहा 400 मीटर रेस में अंडर 18 में शादाब ने 800मीटर रेस में पहले स्थान पर रहा और रिशांत दूसरे स्थान पर रहा और ओपन 1500मीटर रेस में नेहा ने पहला स्थान प्राप्त किया है
एकेडमी के कोच रविंदर ने इस मौके पर अजय भारत से बात करते हुए बताया कि उनके एकेडमी के बच्चे कई स्टेट में नेशनल लेवल पर और इंटरनेशनल लेवल पर खेल कर के आ रहे हैं और उनकी उम्मीद है जल्द ही उनकी एकेडमी के बच्चे ओलंपिक खेलों में भी भाग लेकर के मेडल लेकर के आएंगे
नवीन राजपूत ने इस अवसर पर आए हुए सभी मुख्य अतिथियों अतिथियों का सम्मान किया और सभी आए हुए खिलाड़ियों का धन्यवाद भी किया
0 Comments