भारत के 26 राज्यों के हज़ारों लोगों के वोट मिलने पर डा.आर बी गुप्ता ने उनका आभार जताया और लगातार दूसरी बार उनपर विश्वास करने पर सभी का धन्यवाद किया, प्रमोद कपूर और दिनेश कुमारी जो की इलेक्शन कोडिनेटर थे उनकी देखरेख में ये चुनाव संपन्न हुआ और रात को जूम मीटिंग में इसके परिणामों की घोषणा की गयी
डा.आर बी गुप्ता के अध्यक्ष बनने की घोषणा के बाद ही उनको बधाई और शुभकामनाओं के संदेश देने वालों का उनके घर पर तांता लगा रहा, डा.आर बी गुप्ता ने अपने सभी चाहनेवाले लोगों का दिल से धन्यवाद किया और कहा कि " जिन लोगों ने मुझे वोट दिए या फिर जिन्होंने मुझे वोट नहीं किया मैं सभी का धन्यवाद करता हूं और पेरेंट्स एसोसिएशन ऑफ यूक्रेन एम बी बी एस स्टूडेंट्स संस्था अब एक नए जोश के साथ काम करेंगे और जो आगे उन्होंने छात्रों के भविष्य को लेकर जो प्लान बनाया है वो जल्दी ही उनको कार्यान्वित करेंगे
0 Comments