कादीपुर इंडस्ट्रीज वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष श्रीपाल शर्मा ने बताया कि कादीपुर, बसई, इंडस्ट्री एरिया में बारिश के बाद गलियों में बहुत ही बुरा हाल है पैदल निकलने का तो मतलब ही नहीं गाड़ियां भी धंस जाती हैं ।और मेन पटौदी रोड पर पानी खड़ा होने से बहुत बड़ा गड्ढा बन गया है जिससे पूरा दिन जाम की स्थिति बनी रहती है और पिछले दो-तीन दिन से लाइट की स्थिति बहुत खराब है कई कई घंटे लगातार लाइट कट हो रही है ।
यह एरिया वार्ड 13 के पार्षद ब्रह्म यादव के अधीन होने के बाद भी विकास को तरस रहा है, स्थानीय विधायक और अधिकारियों के कानों पर जू तक नहीं रेंग रही है इंडस्ट्रीज होने के कारण कोई सुध नहीं लेता
लघु उद्योगों को बिजली के ना होने की वजह से बहुत ज्यादा परेशानी होती है उल्टा प्रोडक्शन नहीं हो पाती जिससे आर्डर अधूरे रह जाते हैं और जनरेटर चलाएं तो आर्थिक नुकसान होता है और सभी के पास जनरेटर भी नहीं है फिर वायु प्रदूषण भी होता है इसलिए कादीपुर, बसई, दौलताबाद एसोसिएशन प्रशासन से निवेदन करती है की इन छोटी-छोटी समस्याओं का तुरंत समाधान किया जाए!
0 Comments