भाजपा नेता मुकेश शर्मा ने 'नटराज वेलफेयर एसोसिएशन' का उद्धघाटन किया

 गुरुग्राम: समाजसेवी एवं वरिष्ठ भाजपा नेता मुकेश शर्मा ने जनसेवा के लिए गुरुग्राम विधानसभा में आयोजित समारोह में 'नटराज वेलफेयर एसोसिएशन' का उद्धघाटन किया।



मुख्य अतिथि मुकेश शर्मा ने बताया कि वह निरंतर गुरुग्राम विधानसभा में जनता की सेवा में कार्यरत हैं। उनके जीवन का परम लक्ष्य जन-जन की सेवा करना है और अनेकों-अनेक रूप में प्रतिदिन अपने लक्ष्य की तरफ एक-एक कदम बढ़ रहे हैं। 



उन्होंने सिविल लाइन्स में आयोजित समारोह के सभी संस्थापक सदस्यों एवं कार्यकर्ताओं को इस विचार को चरितार्थ करने हेतु किए नवीन प्रयास के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की। साथ ही नन्हे बच्चों ने इस अवसर पर सरस्वती वंदना करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया, जिसके बाद मुख्य अतिथि मुकेश शर्मा, कादीपुर इंडस्ट्री एसोसिएशन के अध्यक्ष श्रीपाल शर्मा, नटराज वेलफेयर एसोसिएशन की प्रधान दीपक गुप्ता,नटराज वेलफेयर एसोसिएशन की अध्यक्ष शारदा शर्मा, पार्षद कुलदीप बोहरा ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम को शुरू किया 





इस कार्यक्रम में शामिल हुए गणमान्य व्यक्तियों ने कार्यक्रम में आयोजित राधा कृष्ण के नृत्य गान को और भगवान नटराज के द्वारा प्रस्तुत नृत्य को सराहा, कार्यक्रम में शामिल पूर्व शिक्षिका पूनम भाटिया द्वारा गान की गई कविता "मेरा मुन्ना खा लेगा" को सुनाकर उपस्थित जनसमुदाय का मन मोह लिया, इस कार्यक्रम में कविता सरकार, स्वाति, विश्व हिन्दू परिषद नेता ऋषि पाल, श्रीराम सेवा संघ के अध्यक्ष, राष्ट्रीय परशुराम परिषद से राष्ट्रीय सचिव नरोत्तम वतस, नटराज वेलफेयर एसोसिएशन के मुख्य सलाहकार अशोक गोयल, महासचिव उमेश शर्मा, उपाध्यक्ष सुशील शर्मा, कोषाध्यक्ष सुनीता वर्मा,पूनम भाटिया,उषा शर्मा, नमिता यादव, पूनम रानी सहित सेंकड़ों लोगों ने भाग लिया 



















Post a Comment

0 Comments