आमेट नगर में हुई बारिश , मौसम हुआ खुशनुमा

 महेन्द्र वैष्णव आमेट 

राजसमंद



आमेट नगर में हुई बारिश ,  मौसम हुआ खुशनुमा


राजसमन्द  मानसून इस  साल प्रदेश में देरी से दस्तक दे रहा है । लेकिन किसानों को इस बार अच्छी बारीश होने की संभावना है । रविवार को सुबह अचानक मध्यम एवं तेज बारिश का दौर शुरू हुआ जो लगभग 1 घंटे तक नगर में चला जिससे आसपास के किसानों के चेहरे खुशनुमा हुए वह कर्वी एवं तपन से लोगों को राहत मिली वही तापमान में गिरावट होते हुए चारों तरफ बादल ही बादल  छाए रहे

 वही  बीते चार दिनों से प्रदेश में बारिश का दौर लगातार जारी है. तो वहीं कहीं-कहीं इस दौरान भारी से अति भारी बारिश भी दर्ज की जा रही है. मानसून की मेहरबानी के चलते तापमान में गिरावट होने के साथ ही लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिलने लगी है. इस दौरान जहां दिन के तापमान में करीब 8 डिग्री तक गिरावट दर्ज की जा चुकी है, तो वहीं रात के तापमान में भी करीब 7 डिग्री तक गिरावट दर्ज की जा चुकी है.


बारिश के बाद तापमान गिरने के साथ ही लोगों को गर्मी से राहत मिली है. बीती रात भी दर्जनभर जिलों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गयी. 

सूत्रों अनुसार मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में आने वाले 2 से 3 दिनों तक कई हिस्सों में भारी से अति भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है. तो वहीं अधिकतर जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का यलो अलर्ट भी जारी किया गया है ।

Post a Comment

0 Comments