सावन के तीसरे सोमवार पर बन रहा खास संयोग, इस दिन पूजा से मिलेगा अत्यधिक लाभ जानिए ज्योतिर्विद राघवेंद्ररविश राय गौड़ से
14 जुलाई से शुरू हुआ ये माह 12 अगस्त 2022 को समाप्त हो जाएगा। सावन का महीना भगवान शिव को अति प्रिय है। इसके अलावा इस माह के सोमवार शिव जी की पूजा और जलाभिषेक के लिए अती उत्तम माने जाते हैं। इस साल सावन माह में चार सोमवार पड़ रहे हैं, जिसमे दो सोमवार बीत चुके हैं। पहला सोमवार 18 जुलाई व दूसरा सोमवार 25 जुलाई को था। अब शिव भक्तों को तीसरे सोमवार का इंतजार है। इस माह का तीसरा सोमवार 1 अगस्त को है। सनातन पंचांग के अनुसार, तीसरे सोमवार पर खास संयोग बन रहे हैं। सावन के तीसरे सोमवार के दिन ही विनायक चतुर्थी पड़ रही है। इसके अलावा भी कई योग बन रहे हैं।.
तीसरे सोमवार पर बन रहा है खास संयोग
इस बार सावन का तीसरा सोमवार 1 अगस्त 2022 को है। इसी दिन सावन माह की विनायक चतुर्थी भी है। इसके अलावा इस दिन शिव योग और रवि योग का संयोग बन रहा है। ऐसे में इस दिन पूजा करने से शिव जी के साथ भगवान गणेश की भी कृपा प्राप्त होगी।
शिव योग - 1 अगस्त 2022 शाम 7 बजकर 3 मिनट से 2 अगस्त को शाम 6 बजकर 37 मिनट तक
रवि योग - 1 अगस्त 2022 सुबह 5 बजकर 42 मिनट से शाम 4 बजकर 6 मिनट तक
*सावन सोमवार में भगवान शिव की विशेष पूजा की जाती है. सावन में इन मंत्रों का जाप करना शुभ फलदायी माना गया है. आइए जानते हैं प्रभावी शिव मंत्र*
अच्छी सेहत के लिए मंत्र: निरोगी जीवन पाने के लिए आपको महामृत्युंजय का जाप करना चाहिए। इस मंत्र के जाप से आपको स्वास्थ्य लाभ मिलेगा।
महामृत्युंजय मंत्र -
*ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्। उर्वारुकमिव बन्धनान मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्॥*
शिव गायत्री मंत्र
*ॐ तत्पुरुषाय विद्महे, महादेवाय धीमहि, तन्नो रूद्र प्रचोदयात्।*
शिवजी को को प्रसन्न करने के लिए:
भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए आप सावन सोमवार या सावन के हर दिन भगवान शिव के मंत्रों का जाप कर सकते हैं।
*श्री शिवाय नम: ।।*
*श्री शंकराय नम: ।।*
*श्री महेशवराय नम: ।।*
*श्री रुद्राय नम: ।।*
*नम: शम्भवाय च मयोभवाय च नमः*
*शंकराय च मयस्कराय च नमः*
*शिवाय च शिवतराय च।।*
सौभाग्य प्राप्ति के लिए मंत्र:सौभाग्य प्रप्ति के लिए तथा परिवार की सुख-समृद्धि के लिए आपको नीचे दिए गए मंत्र का जाप अवश्य करना चाहिए। इस मंत्र का जाप 101 बार करें।
*ॐ साम्ब सदाशिवाय नम:।।*
नारायणनारायण
राघवेंद्ररविश रायगौड़
ज्योतिर्विद
9926910965
0 Comments