भारत तिब्बत सहयोग मंच ने गुरुग्राम में किया पौधारोपण

 


भारत तिब्बत सहयोग मंच ने गुरुग्राम में किया पौधारोपण

-सेक्टर-15 पार्ट-2 गुरुग्राम में बंध पर लगाए गए पेड़

गुरुग्राम। भारत तिब्बत सहयोग मंच की ओर से कैलाश मानसरोवर की मुक्ति के लिए श्रावण संकल्प के तहत राष्ट्रीय स्तर के पौधारोपण अभियान के तहत सावन माह के पहले दिन गुरुग्राम में पौधारोपण किया गया। मंच के संरक्षक इंद्रेश जी के सानिध्य में गुरुग्र्राम समेत देशभर में यह पौधारोपण अभियान चलाया जा रहा है।

यहां सेक्टर-15 पार्ट-2 सामुदायिक केंद्र के सामने झाड़सा बंध पर पौधारोपण किया गया। प्रकृति को शुद्ध बनाने के उद्देश्य से इस आयोजन में मंच से जुड़े कार्यकर्र्ताओं ने भाग लेकर पौधे लगाए।

भारत तिब्बत सहयोग मंच के राष्ट्रीय मंत्री प्रमोद गोयल ने कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करते हुए श्रावण मास में होने वाले कार्यक्रमों में संगठन के सभी सदस्यों को बढ़-चढ़कर भाग लेने का आह्वान किया गया है। उन्होंने कार्यकर्ताओं को 19 नवंबर से 24 नवंबर तक होने वाली तवांग तीर्थ यात्रा तथा 5 मई 2023 को हिमाचल में होने वाले मंच के रजत जयंती वर्ष के उद्घाटन कार्यक्रम को लेकर होने वाले कार्यक्रमों की भी जानकारी दी।

मंच के हरियाणा प्रांत अध्यक्ष अमित गोयल ने बताया कि श्रावण मास में किए जाने वाले कार्यक्रम कैलाश मानसरोवर मुक्ति के लिए संकल्प के रूप में मनाए जा रहे हैं। पर्यावरण संरक्षण के लिए कार्यक्रम भी शुरू हो गए हैं। मंच के हरियाणा प्रांत अध्यक्ष अमित गोयल ने कहा कि कैलाश मानसरोवर की मुक्ति हम सबका ध्येय है, लक्ष्य है। इस लक्ष्य को हम सब मिलकर हासिल करेंगे। यह किसी एक व्यक्ति विशेष का मुद्दा ना होकर पूरे भारतवर्ष का यह मुद्दा है। हम सभी को अपनी इच्छा के अनुसार इस नेक कार्य का हिस्सा बनना चाहिए।

अमित गोयल ने कहा कि पेड़ लगाने भी बाकी कार्यों की तरह से महान काम है। आज हम एक पौधा रोपते हैं तो कल को वह बड़ा होकर हमें फल भी देगा और छाया भी। ऐसे में जरूरी है कि हम पेड़ों को लगाने के बाद उनकी देखरेख भी करें। उन्होंने मंच से जुड़े हर सदस्य का आह्वान किया कि वे जनहित के लिए, देश हित के लिए किए जा रहे कार्यों के साथ आम जनता को भी जोड़े। हम सभी का ध्येय संगठन की मजबूती होना चाहिए। पौधारोपण कार्यक्रम में अजय जैन, निशांत अहलावत, अंजू महाजन, युधिष्ठिर कौशिक, राजू बत्रा, रमेश गुर्जर, ईश्वर यादव, कुकू महाजन, अजय शर्मा, संतोष शर्मा, उदय कुमार आदि मौजूद रहे।  

Post a Comment

0 Comments