महेन्द्र वैष्णव आमेट
राजसमंद
देवगढ़ : विलेज लेवल इंटरप्रेन्योर भावना पालीवाल द्वारा डिजिटल वेन के माध्यम से शनिवार को सीएससी दिवस पर क्षेत्र के कई गाँवों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये गए इस अवसर पर मियाला, कुंडेली सहित कई जगह पर वित्तीय साक्षरता चौपाल का आयोजन हुआ। आयोजित चोपाल में लोगो को बताया की यदि आप भी अपनी जरूरत पूरी करने के लिए लोन लेना चाहते हैं तो ऑनलाइन एप्लीकेशन के झांसे में मत आइए। कहीं ऐसा ना हो कि आप भी ठगों का शिकार बन जाए। जिस एप्लीकेशन पर आप लोन के लिए अप्लाई कर रहे हैं वह ठगों की भी हो सकती है। ऐसे में आपको लोन भी नहीं मिलेगा और जेब से भी रकम गंवानी पड़ जाएगी।
लोन दिलाने के नाम पर ऐप डाउनलोड कराते हैं । आनलाइन एप्लीकेशन के माध्यम से लोन लेने से बचना चाहिए, यदि कोई आपके मोबाइल में एप्लीकेशन इंस्टाल कराता है तो वह नहीं करना चाहिए। मनी ट्रांसफर एप्लीकेशन का इस्तेमाल बेहद सावधानी से करना चाहिए आदि के बारे में बताया और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के फायदे बताते हुए बेहतर जादू गिन्नी कार्यक्रम के माध्यम से वित्तीय प्रबंधन के साथ नियमित बचत और सही दिशा में निवेश के लिए किया प्रेरित किया इस अवसर पर घिसा सिंह, खेम सिंह, राम सिंह, गणपत लाल, मूल राम, हरी राम सालवी, चनू सिंह, रघु वीर सिंह, रणजीत, डाली देवी, लीला देवी, रुकमनी देवी, सायरी देवी, भंवरी देवी, चंदा, गीता लक्ष्मी देवी, नारायण सिंह, केसर सिंह सहित कई ग्रामीण मोजूद थे
0 Comments