सिंगल यूज प्लास्टिक के चालान से पहले व्यापारियों को किया जाएगा जागरुक

 सिंगल यूज प्लास्टिक के चालान से पहले व्यापारियों को किया जाएगा जागरुक



-स्थानीय निकाय मंत्री डा. कमल गुप्ता के समक्ष नवीन गोयल ने रखी बात

गुरुग्राम। स्थानीय निकाय मंत्री डा. कमल गुप्ता का गुरुग्राम पहुंचने पर पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा हरियाणा प्रमुख नवीन गोयल ने स्वागत किया गया। इस दौरान उन्होंने सिंगल यूज प्लास्टिक बैन होने के बाद लगातार व्यापारियों के चालान की प्रक्रिया को रुकवाकर पहले जागरुकता अभियान चलाने का आग्रह किया। जिस पर मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए। 



पिछले ढाई साल से पर्यावरण संरक्षण के लिए पर्यावरण संरक्षण विभाग भााजपा हरियाणा प्रमुख नवीन गोयल लगातार काम कर रहे हैं। स्वच्छ गुरुग्राम-स्वस्थ गुरुग्राम, सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त गुरुग्राम के लिए उन्होंने अभियान चला रखा है। उन्होंने सरकार के सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग पर बैन लगाने को अहम कदम बताया। बुधवार को नवीन गोयल ने डिस्पोजल एसोसिएशन के व्यापारियों के साथ स्थानीय निकाय मंत्री डा. कमल गुप्ता से यहां पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह में मुलाकात की। उन्होंने सिंगल यूज प्लास्टिक के बैन होने के बाद व्यापारियों को आ रही परेशानी और नगर निगम द्वारा काटे जा रहे चालान को लेकर व्यापारियों का पक्ष रखा। नवीन गोयल ने मंत्री डा. कमल गुप्ता से आग्रह किया कि व्यापारियों पर सख्ती करने की बजाय उन्हें जागरुक किया जाए। इस दौरान उन्होंने व्यापारियों, दुकानदारों से भी कहा कि वे सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन करें।  



स्थानीय निकाय मंत्री कमल गुप्ता ने मेयर मधु आजाद, निगमायुक्त मुकेश कुमार आहुजा की मौजूदगी में नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि व्यापारियों के चालान करने से पूर्व उन्हें जागरुक करें। इस काम में पर्यावरण संरक्षण विभाग प्रमुख नवीन गोयल को भी शामिल करें, ताकि किसी दुकानदार, व्यापारी को परेशानी ना हो। साथ ही कहा कि आगामी रूपरेखा तैयार करें कि सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग पूरी तरह से बंद करने में किस तरह से कार्य किया जाए। 

इस अवसर पर सुमित कुमार संयुक्त आयुक्त, विजय यादव, डिस्पोजल एसोसिएशन से नवीन कुमार, धीरज कुमार, सचिन गुप्ता के अलावा गगन गोयल, विजय वर्मा आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments