जरूरतमन्द विद्यार्थियों को किए बैग वितरित



चौसलाकलां-मेवदाकलां । निकटवर्ती गांव मण्डा के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के जरूरतमन्द बच्चों को शुक्रवार को केकड़ी निवासी भामाशाह गोविन्द वैष्णव ने बैग वितरित किए। 


भामाशाह गोविन्द वैष्णव ने बताया कि गरीब को गणेश मानकर सेवा करने के संकल्प के मद्देनजर क्षेत्र के 200 जरूरतमन्द विद्यार्थियों को स्कूली बैग वितरित करने की योजना है। 


संस्था प्रधान शबाना बानो ने भामाशाह का आभार व्यक्त किया। शारीरिक शिक्षक राजेश कुमार उपाध्याय ने प्रतिस्पर्धा के युग में सभी छात्र-छात्राओं को मन लगाकर पढ़ने एवं अच्छे अंक लाकर विद्यालय एवं अपने माता-पिता व गांव का नाम रोशन करने की अपील की। 


इस दौरान अध्यापक दिनेश कुमार वैष्णव, अध्यापिका रीना कुमारी सेन, छात्राध्यापक लोकेश मीणा, सांवरा लाल माली, कुक कम हेल्पर भंवरी देवी, मधु देवी, आंगनबाड़ी कर्मचारी लीला देवी दरोगा, आशा सहयोगिनी रामघनी मीणा एवं सहायिका मीरा देवी बैरवा भी उपस्थित थी।

Post a Comment

0 Comments