देश के युवा अपनी स्किल का उपयोग करके राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं-एसीपी अखिल कुमार

भारत युवाओं का देश है और  स्किल के मामले में देश के युवा सबसे आगे है। उक्त विचार गुरुग्राम के सहायक पुलिस आयुक्त ट्रैफिक ओर अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर अखिल कुमार ने व्यक्त किये। वे राजकीय मॉडल ओधोगिक प्रशिक्षण संस्थान गुरुग्राम द्वारा आयोजित विश्व युवा स्किल दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर बोल रहे थे। जिला स्तरीय युवा स्किल कार्यक्रम में बतौर विशेष अतिथि लेबर लॉ एडवाइजर एसोसिएशन गुरुग्राम के अध्यक्ष एडवोकेट आर एल शर्मा, फ़ेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री हरियाणा के महासचिव व वरिष्ठ उधोगपति दीपक मैनी उपस्थित हुए। युवा स्किल कार्यक्रम की अध्यक्षता आईटीआई के प्रिंसिपल जयदीप कादयान द्वारा की गई। 


आईटीआई गुरुग्राम के प्रांगण में आयोजित स्किल युवा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति में कोई ना कोई हुनर जरूर होता है, उसका प्रयोग करके हमे राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभानी चाहिए। उन्होंने कहा कि आज विश्व मे भारत ही ऐसा देश है जहाँ युवा सबसे अधिक है और किसी भी देश का विकास और सुरक्षा युवाओं पर निर्भर करती है। उन्होंने उपस्थित सभी को ट्रैफिक के विषय पर जागरूक करते हुए कहा कि हम सब को यातायात के नियमो का पालन करना चाहये। उन्होंने कहा कि सड़कों पर निर्धारित गति सीमा से अधिक तेज वाहन नही चलाना चाहिए, गलत दिशा में वाहन ना चलाए, दुपहिया वाहन चलते समय हेलमेट अवश्य पहने, गाड़ी चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग जरूर करे। 



ट्रैफिक नियमो का पालन करके हम अपना ओर दुसरो का जीवन बचा सकते है। लेबर लॉ एडवाइजर एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट आर एल शर्मा ने कहा कि युवा अवस्था मे ही काम करने और मेहनत करने की क्षमता होती है, युवा अवस्था का किया हुआ काम और मेहनत बुजुर्ग अवस्था मे काम आता है। एफआईआई के महासचिव दीपक मैनी ने कहा कि युवाओं में स्किल डेवलप करने में आईटीआई का बहुत बड़ा योगदान है। कार्यकम की अध्यक्षता करते हुए आईटीआई गुरुग्राम के प्रिंसिपल जयदीप कादयान ने  बताया कि विश्व कौशल दिवस का कौशल विकास और ओधोगिक प्रशिक्षण विभाग के महानिदेशक की तरफ से आयोजन करने के निर्देश दिए गए थे। श्री कादयान कहा कि संस्थान के छात्रों को  स्किल बनाने में सभी स्टाफ कड़ी मेहनत के कारण हर वर्ष सैकड़ो स्किल छात्र बेहतर प्लेसमेंट के साथ साथ स्व-रोजगार भी पाते है, जो देश के ओधोगिक विकास में महती भूमिका निभाते है। 

विश्व स्किल दिवस के अवसर पर उन सभी छात्रों, उधोगो ओर पूर्व छात्रों को मेमेंटोज देकर सम्मानित भी किया गया जिनमे प्री प्लेसमेंट अवार्ड हीरो मोटोकॉर्प, हल्दीराम, डेनसो हरियाणा, मुंझालशोवा इसके बाद सक्षम साथी के रूप में हीरो मोटोकॉर्प, एरजीएल, डेनसो हरियाणा, उषा इंटरनेशनल लिमटेड, कॉस्मो आटोटेक, ऑटो फिट प्राइवेट लिमिटेड, मिंडा वेस्ट पार्ट्स टेक लिमिटेड, मिंडा आईएण्डी लिमिटेड, मिंडा रिका प्राइवेट लिमिटेड, सुमन ऑटो पार्ट्स पूर्व छात्रों के रूप में हिना जांगिड़ ओर मंजू,  टॉपर के रूप में शालू गुप्ता, पोस्टर मेकिंग में बेबी, दीपाली, ज्योति, मोटिवेशनल स्पीच में प्रेम लता, नीना सोनी, रामिनी, जॉब एक्सिबिशन में आरएसी आईटीआई गुरुग्राम, मैक ऑटो बाड़ी पेंटिंग, इलेक्ट्रॉनिक मेकेनिक को मुख्य अतिथि ओर विशेष अतिथियों ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर आईटीआई के उप-प्रधानाचार्य बृजेश कुमार, एपीओ रजनी वर्मा व सभी स्टाफ के सदस्य उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments