टीन्स ऑफ गॉड संस्था ने श्री रविन्द्र जैन ( भुरू जैन) चैरिटेबल कंप्यूटर कोचिंग सेंटर का किया उद्घाटन
अजय वैष्णव/ गुरुग्राम
आज के वैश्वीकृत, परस्पर जुड़े समाज में, कंप्यूटर हमारे अस्तित्व के हर पहलू से अविभाज्य रूप से जुड़ा हुआ है। एनजीओ टीन्स ऑफ गॉड छात्रों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए एक प्रभावी शिक्षा प्रदान करने और उन्हें विभिन्न क्षेत्रों में अपनी रुचि और जुनून की खोज करने की अनुमति देने के लिए शैक्षणिक संरचना में कंप्यूटर साक्षरता को शामिल करने के महत्व को पहचानता है।
इसी लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए टीन्स ऑफ गॉड संस्था ने *प्रोजेक्ट सक्षम* शुरू किया है जिसके तहत संस्था ने गुड़गांव के झारसा गांव में रविंदर जैन (भूरू जैन) चैरिटेबल कंप्यूटर कोचिंग सेंटर के साथ मिलकर प्रारंभ किया।
इस कोचिंग सेंटर का उद्घाटन रिबन काटकर, सभी विधि - विधान के साथ किया गया। इस कार्यक्रम में कई सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हुए जिन्हे संस्था द्वावरा सम्मानित किया गया। साथ ही सचिन जैन जिन्होंने ये जगह एनजीओ को दान करा उनको भी सम्मानित कर आभार प्रकट किया। संस्था के संस्थापक आयुष जैन ने अपने संस्था में चल रहे अन्य कार्यक्रमों के बारे में भी बताया ओर इस कार्यक्रम का समापन भोजन के साथ किया गया।
अंत में अपने ऐजेंडा बताते हुए कहा कि युवा दिमाग इस ग्रह को अभी से बेहतर जगह बनाना चाहती है। और यह हमारा दायित्व है कि हम जरूरत मंद की मदद करें। अपने अमूल्य प्रयासों, समय और धन से भविष्य की जड़ों को सींचें।
0 Comments