आशा गगन गोयल ने नन्हे-मुन्ने बच्चों के साथ पौधारोपण करके लोगों को पर्यावरण के प्रति किया जागरूक
गुड़गांव 18 जुलाई
गुरुग्राम नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 18 निवासी वरिष्ठ समाज सेवी आशा गगन गोयल ने अपना जन्मदिन बड़े ही सादगी के साथ और बड़े ही अनोखे तरीके से मनाया, जन्मदिन पर इन्होंने नन्हे-मुन्ने बच्चों के साथ पौधारोपण करके लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया
आशा गगन गोयल ने बताया कि जन्मदिन के उपलक्ष में ह्यूमन सेवर फाउंडेशन के सहयोग से करीब 41 पौधे लगाए। यह फाउंडेशन एक लो बजट स्कूल रन कर रही है, जिसमें पूजा मैम, आशीष सिंह, भूप सिंह, राजू, ममता, मंजू समेत अन्य सदस्य मिलकर सेवा दे रहे हैं।। यह फाउंडेशन गांव तिघरा सेक्टर 57 गुरुग्राम में मॉडर्न स्कूल के नाम से चलाया जा रहा है। इस मौके पर सभी बच्चों ने मिलकर पौधे लगाए और लोगों को ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने के लिए जागरूक किया। इस पौधारोपण कार्यक्रम में आशा गगन गोयल के साथ यूनिशा सैनी, तानिया गोयल एवं मुस्कान सैनी भी मौजूद रहे,
फोटो कैप्शन
बच्चों के साथ पौधारोपण करके अपना जन्मदिन मनाते आशा गगन गोयल,
0 Comments