-रेडक्रॉस सोसायटी की ओर से किया गया सम्मानित
गुरुग्राम/ रेखा वैष्णव/ लम्बे समय से व्यक्तिगत और संस्थाओं के माध्यम से समाजसेवा के कार्यों में जुटे रोटरी क्लब के असिस्टेंट गवर्नर रविंद्र जैन और प्रधान मुकेश शर्मा को यहां जिला रेडक्रॉस सोसायटी की ओर से सम्मानित किया गया। अक्षय तृतीया पर उन्होंने रेडक्रॉस द्वारा संचालित कामकाजी महिला आवास में वाटर कूलर भी लगवाया था। जिसकी देखरेख करते हुए उन्होंने अब वाटर कूलर पर शेड भी बनवाया है।
कोरोना काल में भी रविंद्र जैन ने अपनी टीम के साथ लोगों की खूब सेवा की थी। इससे पहले और अब तक भी वे समाजसेवा में निरंतर लगे रहते हैं। चाहे किसी को रक्त की जरूरत हो, दिव्यांगों को तिपहिया साइकिल या अन्य उपकरणों की जरूरत हो, वे सदैव लोगों की सहायता के लिए खड़े मिलते हैं। राष्ट्र संत तरुण सागर के 55वें जन्म दिवस के उपलक्ष्य पर पक्षी बचाव अभियान भी चलाया। प्रचंड गर्मी में उन्होंने पक्षियों के लिए आशियाने और दाना-पानी घोंसले जगह-जगह पर लगवाए। इसके साथ ही पर्यावरण की स्वच्छता के लिए पौधारोपण भी उनकी ओर से किया जा रहा है। वे हर उस काम से जुड़े हैं, जो मानव और प्रकृति के हित का है।
उनके समाज में दिए जा रहे योगदान को देखते हुए रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव विकास कुमार की ओर से उन्हें कार्यालय में आमंत्रित करके सम्मानित किया गया। विकास कुमार ने कहा कि समाज को ऐसे लोगों की सख्त जरूरत है, जो बिना किसी स्वार्थ के समाजसेवा करें। कोई भी समाजसेवा का इच्छुक व्यक्ति रेडक्रॉस से जुड़कर भी सेवा कार्य कर सकता है। बतौर वॉलंटियर वह सोसायटी के माध्यम से सेवाएं दे सकता है। उन्होंने आश्वासन दिया कि कामकाजी महिला आवास में रोटरी की मदद से कमियों को दूर किया जाएगा। रेडक्रॉस के साथ मिलकर आगे भी काम करते रहेंगे। कामकाजी महिला आवास की वार्डन कविता सरकार ने कहा कि रोटरी क्लब का सदा ही सहयोग रहता है। उन्होंने वाटर कूलर लगवाने के लिए रविंद्र जैन का धन्यवाद किया।
0 Comments