आज भारत भाग्य विधाता ने राजन कपूर जी का 60 वा जन्मदिन केक काट कर मनाया। इस मौके पर उनकी पत्नी नीना कपूर जी और चिराग वेल्फेयर फाउंडेशन के अध्यक्ष श्रीमति पुष्पा धनखड़ जी भी मौजूद रही भारत भाग्य विधाता की पूरी टीम ने श्री राजन कपूर जी को अनेकों अनेक बधाईयाँ देते हुए उनके दीर्घायु होने की कामनाएँ की।
राजन कपूर जी ने भारत भाग्य विधाता में जरूरतमंदों की सहायता हेतु आर्थिक सहयोग करते हुए इकहत्तर हज़ार रुपये की राशि भी प्रदान की और कहा जिस प्रकार आज गुरुग्राम में सत्य प्रताप शर्मा जी ने लोगों की सेवा के लिए अपना सर्वत्र लगा दिया है ऐसे ही नौजवान आज देश मे हर कोने मे समाज हित के लिए अपने कदम उठाये ताकि किसी भी जरूरतमंद को पैसे के अभाव में लाइलाज न रहना पड़े। भारत भाग्य विधाता अस्पताल के संचालक श्री सत्य प्रताप शर्मा जी ने कहा कि जिस महामारी के चलते इस अस्पताल का निर्माण किया था वो सफल रहा अब समाज के कुछ कमजोर लोगों के लिए हमारी स्वास्थ सेवाएं निरंतर जारी है और आगे भी रहेगी।
पैसे के अभाव में किसी व्यक्ति की जान जाए इससे बड़ी शर्म की बात आज समाज के लिए कुछ और नहीं हो सकती क्यूँ की आज हम पूरे विश्व में अपनी अलग पहचान बना चुके है।
0 Comments