मनरेगा मे मेटो का भुगतान नहीं होने पर विकास अधिकारी को दिया ज्ञापन

 महेन्द्र वैष्णव आमेट

राजसमंद



मनरेगा मे मेटो का भुगतान नहीं होने पर विकास अधिकारी को दिया ज्ञापन 


न्यूज आमेट पंचायत समिति के ग्राम पंचायतों के मेटो का मनरेगा में समय पर भुगतान नहीं होने पर मेट मजदूर द्वारा गुरुवार को विकास अधिकारी मोनिका सामोर को ज्ञापन दिया गया नरेगा मेट मजदूरों का 15 माह से बाकी पारिश्रमिक मजदूरी का पैसा अभी तक नहीं मिलने पर सभी मजदूर मेटो ने नाराजगी जताई मेट  सरदारगढ़ के मुकेश वैष्णव विकावास भगवान लाल सालवी लोढियाना रतनलाल रमेश गुर्जर वीरवास एवं समस्त मेटो ने बताया कि नरेगा में पिछले 15 माह का भुगतान नहीं होने से अनेक आर्थिक समस्याओं का समाधान करना पड़ रहा है पूर्व में अनेक बार इस बारे में शिकायत की गई पर अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई यह की पारिश्रमिक नहीं मिलने से आमेट क्षेत्र के समस्त मेटो का घर गुजारा चलाने में काफी मुश्किलों से रोज रूबरू होना पड़ रहा है कोराना काल के बाद हमारी आर्थिक स्थिति काफी दयनीय होकर परिवार का पालन पोषण करने में दिक्कते आ रही है वह जल्दी नरेगा मेटो का भुगतान जल्दी किया जाए जिससे सभी मेट को राहत मिल सके मेट नारायण लाल भोपजी की भागल भेरू लाल भील गलवा गोपी लाल शर्मा रतनलाल काबरी नारायण जाट देवरिया रहमत सिंह बांडा गोविंद सिंह हाकियावास लादू लाल लोहार सरदारगढ़ नारायण लाल मालीअनीता कीर नौसर माली लीला देवी माली बंसी लाल खटीक गौरव माली साकरड़ा प्रभु लाल मियाराम गुर्जर समस्त में उपस्थित थे

Post a Comment

0 Comments