श्री धार्मिक रामलीला कमेटी के विस्तार व रामलीला ग्राउंड सफाई को लेकर सभा हुई

 श्री धार्मिक रामलीला कमेटी के विस्तार व रामलीला ग्राउंड सफाई को लेकर सभा हुई


खेकड़ा:- आज श्री धार्मिक रामलीला कमेटी के सभी कार्यकर्ता एवं सदस्यों की बादल टावर जतिन के ऑफिस में  आपात बैठक हुई है ।

सभी कार्यकर्ताओं ने समय पर पहुंचकर मीटिंग में शामिल होकर अपने विचार रखे।

मीटिंग का एजेंडा

रामलीला आयोजन व कमेटी का विस्तारीकरण एवं रामलीला मैदान को खाली कराने कराने के विषय में सम्पूर्ण लेखा जोखा सभा मे रखा गया।

कमेटी ने तय किया रामलीला ग्राउंड को साफ करके ही दम लेगे रामराज्य में रामलीला मैदान में गंदगी बड़े ही शर्म की बात है।

सभा मे उमेश शर्मा, पुष्पेंद्र,अनुज शर्मा, नरेश शर्मा, दीपक शर्मा,जतिन,रविकांत, सुधीर धामा, हेमन्त,सुनील अग्रवाल, धीरू,पुनीत , सचिन कुमार, सुरेंद्र शर्मा ,हर्ष शर्मा आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।






Post a Comment

0 Comments