सदर बाजार में ग्राहकों को गगन गोयल ने बांटे कपड़े के थैले

 


-लोगों को सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग बंद करने को किया जागरुक
गुरुग्राम। सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त गुरुग्राम की मुहिम को लेकर शनिवार को यहां सदर बाजार में अनोखा का देखने को मिला। भाजयुमो प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गगन गोयल ने बाजार के व्यापारियों के साथ मिलकर यहां ना केवल जागरुकता अभियान चलाया, बल्कि लोगों को कपड़े के 1150 थैले भी वितरित किए। जो महिलाएं या अन्य ग्राहक प्लास्टिक के थैलों में सामान डाले हुए थे, उनके सामान कपड़े के थैलों में डालकर दिया और प्लास्टिक का सामान उन्हें उपयोग ना करने की सलाह दी।

शनिवार को काफी समय तक यहां गगन गोयल बाजार के व्यापारियों, दुकानदारों के साथ बाजार में घूमते हुए सिंगल यूज प्लास्टिक, प्लास्टिक के थैलों, थैलियों का उपयोग ना करने के प्रति लोगों को जागरुक करते रहे। उन्होंने कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक ना केवल हमारी नालियों, सीवरेज को जाम करता है, बल्कि इसे जलाने पर पर्यावरण खराब होता है। कैंसर जैसी बीमारियां इस प्लास्टिक के माध्यम से इंसान में आ रही हैं। इन सब समस्याओं से बचने के लिए और अपना पर्यावरण साफ रखने के लिए हमें कपड़े के ही थैले उपयोग करने हैं। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति एक-दूसरे को भी इस बारे में जागरुक कर सकता है। 

अपनी कालोनियों, आस-पड़ोस के लोगों को हम सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग करने से आग्रहपूर्वक मना सकते हैं। समाज के अग्रणी लोगों को सरकार के इस अभियान को कामयाब बनाना है। गगन गोयल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह अच्छा कदम है। हरियाणा में इसे अच्छे परिणाम आएंगे। उन्होंने कहा कि पर्यावरण में सुधार के लिए पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा हरियाणा प्रमुख नवीन गोयल भी लगातार काम कर रहे हैं। इस अवसर पर मार्केट कमेटी के पूर्व चेयरमैन रोशन लाल मंगला, डोना पत्तल एसोसिएशन से धीरज कुमार प्रधान, सतीश सलूजा उप-प्रधान, महासचिव ललित कथूरिया, अरुण सिंगला, ओमप्रकाश, मुकेश कुमार सक्सेना, प्रमोद डुडेजा, निखिल भुटानी आदि मौजूद रहे।  

Post a Comment

0 Comments