रेखा वैष्णव/गुरुग्राम/ गत दिनों सेक्टर 27 के कम्युनिटी सेंटर में रमा रानी राठी ने आरएमजेएम के साथ मिलकर तीज मेले का आयोजन किया।मेले का शुभारंभ पौधारोपण से किया।उसके बाद हरियाणवी पारंपरिक गीतों के साथ महिलाओं ने झूलों का आनंद लिया।हॉल का नजारा देखने लायक था।बाहर विभिन्न पर के खानों के स्टॉल लगे थे।एक और महिलाएं फ्री मेहंदी लगवा रही थी तो दूसरी और मनिहारी रंगबिरंगी चूड़ियां पहना रही थी।कार्यक्रम का आरंभ दीप प्रज्ज्वलित करके गणेश वंदना से हुआ।
कुछ हरियाणवी नृत्यों के बाद,पार्षद और आरएमजेएम की फाउंडर रमा रानी राठी ने सभी को संबोधित किया ।उन्होंने कहा कि इस मेले को आयोजित करने का उद्देश्य अपनी लुप्त होती जा रही संस्कृति और रीति रिवाजों को जिंदा रखना है। जनप्रतिनिधि होने के नाते इस त्योहार को मानने के साथ साथ पौधारोपण करके और जूट से बने बैग और सभी को गिफ्ट के तौर पर पौधे भेंट करके ये संदेश देना चाहती हूं कि हम अपनी वायु गुणवत्ता को साफ बनाए और पॉलिथीन का इस्तेमाल ना करें।अध्यक्षा डा. पुष्पा धनखर ने आरएमजेएम के कार्यों पर प्रकाश डाला। सुनीता कटारिया ने तीज महत्व के विषय पर बोला।
मंच का संचालन लोकेश चौधरी ने किया।तरह तरह के गीत, नृत्य,नाटक और कॉमेडी ने समां बांध दिया। मेले में,हरियाणवी ड्रेस,सूट, साड़ी,चादरें,ऑर्गेनिक फूड, ज्वैलरी,आदि के अनेक स्टॉल लगे थे।जिन पर लोगों का हुजूम लगा था। हजारों की तादाद में लोगों ने आकर मेले को देखा और मेले की जम कर तारीफ की।
मेले का समापन शर्मिला रोज के वोट ऑफ थैंक्स के साथ किया गया। शहर में चर्चा है, कि
रमा रानी राठी ने इतना भव्य मेले का आयोजन कर आगामी चुनाव में मेयर की दावेदारी का आगाज किया है।
0 Comments