आम आदमी पार्टी हरियाणा की प्रदेश की उपाध्यक्ष अलका शर्मा जी ने बताया कि मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष माननीय अनु कादयान जी और महिला सहप्रभारी प्रिया चौधरी जी ने भी आयोजन में हिस्सा ले रही है।
डॉ सारिका वर्मा ने बताया कि आम आदमी पार्टी ने गुरुग्राम में तीज महोत्सव का प्रोग्राम बड़ी धूम-धाम से मनाया और हम तीज महोत्सव पर सभी बहनों को तीज की बधाई देते हैं एवं साथ ही यह संदेश देना चाहते हैं कि आम आदमी पार्टी का महिला मोर्चा संगठन अब बहुत मजबूत है। आने वाले एमसीजी चुनाव में आम आदमी पार्टी सभी वार्डों से अपने प्रत्याशी उतारेगी तथा महिलाओं की भागीदारी 50% रहेगी। तो आप सभी माताओं और बहनों से अनुरोध है कि वह आने वाले नगर निगम के चुनाव में आम आदमी पार्टी का सहयोग दें। ताकि इस भ्रष्टाचारी सरकार से मुक्ति पा सके और आप सभी से अनुरोध है आप इस पुण्य कार्य में हम सभी का साथ दें।
पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पंकज गुप्ता जी इस महोत्सव में शामिल हुए तथा उन्होंने सभी पार्टी की महिला कार्यकर्ताओं को तीज की बधाई दी। तथा कहा कि अब जो करेगा काम,वही चलाएगा गुरुग्राम । उन्होंने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि महिलाओं के लिए बात तो बहुत होती हैं चर्चा तो बहुत होती है लेकिन क्या उन महिलाओं को उनका अधिकार मिल पाता है । आम आदमी पार्टी इसी तर्ज पर कार्य कर रही है ।आम आदमी पार्टी ने बहुत ही धूमधाम से तीज का कार्यक्रम मनाया तथा गुड़गांव की जनता को यह संदेश दिया कि अब आम आदमी पार्टी की महिला मोर्चा संगठन की टीम शहर में सबसे मजबूत टीमों में से एक है। इस कार्यक्रम के माध्यम से जनता को यह संदेश देना चाह रही है कि अभी रोशन हुआ है सवेरा ,वह देखो आम आदमी पार्टी आ रही है ।मुस्कुरा कर, दर्द भुलाकर ,रिश्तो में बंधी है जिसकी गरिमा, हर पल को रोशन करने। वह देखो आम आदमी पार्टी आ रही है।। चोर, लुटेरों की सरकार नहीं चलेगी, तानाशाही नहीं चलेगी। गरीबों को लूटना बंद करो। इस कार्यक्रम में मौजूद पार्टी के प्रमुख कार्यकर्ता अनुराधा शर्मा जी, सारिका वर्मा जी, सपना शर्मा, नीती सूरी, सरिता चावला, कविता डागर तथा अन्य बहुत सी माताएं बहन ने सम्मिलित थी।
0 Comments