महेन्द्र वैष्णव आमेट
राजसमंद
नवोदय में चयन होने पर बालक का किया अभिनंदन
आमेट आमेट उपखंड के राजकीय प्राथमिक विद्यालय आगरिया वाड़ा के विद्यार्थी पुष्कर जाट का नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा कक्षा 6 के लिए चयन होने पर विद्यालय में अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया अभिनंदन समारोह में मुख्य अतिथि आमेट ब्लॉक के सीबीईओ रमेश चंद्र डागुर विशिष्ट अतिथि प्रहलाद चंद्र स्वर्णकार गिरिराज डाकोत थे कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय विद्यालय के संस्था प्रधान उषा सोनी ने की कार्यक्रम का संचालन करते हुए अध्यापक कुलदीप पारीक ने बताया कि स्थानीय विद्यालय में अध्ययनरत छात्र पुष्कर जाट ने नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा में सफलता अर्जित कर विद्यालय और गांव का नाम रोशन किया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि रमेश चंद्र डागुर ने कहा कि पुष्कर जाट की तरह आप भी समस्त बालक बालिका निरंतर कठिन परिश्रम कर और कक्षा 5पास करने के पश्चात नवोदय में चयन होने के लिए अभी से तैयारी में जुट जाएं डागुर ने बालकों को निरंतर अध्ययन करने और कठिन परिश्रम करने का संदेश दिया डागुर ने पुष्कर जाट के माता पिता दादा को भी इसके लिए बहुत-बहुत सादुर्वाद दिया और स्थानीय विद्यालय के स्टॉफ को भी इसके लिए बहुत-बहुत बधाई दी डागुर ने विद्यार्थी पुष्कर जाट का माला ऊपरना तिलक लगाकर और मिठाई खिलाकर अभिनंदन किया और समस्त बालिकाओं को इसी प्रकार निरंतर प्रगति करने के लिए प्रेरित किया । इस कार्यक्रम में ग्राम सेसुखलाल जाट कैलाश जाट पूजा गुर्जर पुष्कर जाट स्थानी विद्यालय के समस्त विद्यार्थी आदि उपस्थित थे।
0 Comments