जल्द संगठन का किया जायेगा विस्तार, जिससे पार्टी को मिलेगी मजबूती: रिशी राज राणा
जजपा संगठन की मजबूती के लिए गुरुग्राम जिले के राष्ट्रीय स्तर, प्रदेश स्तर, जिला सयोंजको व हल्का अध्यक्षों की लगातार 3 घंटे चली मैराथन बैठक
गुरुग्राम, 5 जुलाई:जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय डॉ अजय सिंह चौटाला जी, हरियाणा के उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला जी के दिशा निर्देशानुसार जजपा गुरुग्राम के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण मीटिंग का आयोजन जिला कार्यालय पर जिला अध्यक्ष रिशी राज राणा की अध्यक्षता में किया गया, जिसमे संगठन को मजबूत करने व पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुँचाने को लेकर पदाधिकारियो ने विचार विमर्श किया। बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष ने बताया कि प्रदेश के उज्जवल भविष्य उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला जी के साथ गुरुग्राम जिले में पार्टी का ग्राफ दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है जिससे पार्टी का एक एक कार्यकर्ता जोश और आत्मविश्वास से भरपूर हैं, उन्होंने कहा कि प्रदेश स्तर पर जजपा संगठन व सरकार जनहित में कार्य कर रही हैं लेकिन सभी कार्यकर्ताओं का फर्ज बनता हैं कि वह जन जन तक पार्टी की नीतियों को पहुँचाए,
लगातार 3 घंटे चली मैराथन बैठक में गुरुग्राम नगर निगम, मानेसर नगर निगम व आगामी पंचायत चुनावों को लेकर चर्चा कर मजबूत साथियों को चुनाव लड़वाने पर चर्चा की गई, सभी पदाधिकारियों ने अपने अपने विचार व्यक्त करते हए अपने सुझाव रखें, सभी साथियों के अच्छे सुझावों पर पार्टी संगठन द्वारा गहनता से विचार कर उनको अमल में लाया जायेगा, नए लोगों को संगठन में जोड़कर बूथ स्तर पर अपने संगठन को कैसे मजबूत किया जाए इस बारे मे विचार विमर्श करने के बाद तय किया गया कि बूथ लेवल पर कमेटी बनाई जाए जिससे संगठन में मजबूती आये तथा आने वाले चुनावों में पार्टी प्रत्याशी को भी इसका लाभ मिल सकें। उन्होंने कहा कि किसी भी संगठन की मजबूती के लिए अनुशासन बनाये रखना जरूरी होता हैं इसीलिए सभी साथियों को पार्टी में अनुशासन का पालन करना चाहिए। पार्टी हाईकमान के दिशा निर्देशो से अवगत करवाते हुए उन्होंने कहा कि सभी जिला सयोंजक जिन्होंने अभी तक अपनी कार्यकारिणी की घोषणा नहीं की हैं वे सभी आगामी 15 जुलाई तक अपनी कार्यकारिणी की घोषणा कर संगठन को मजबूत करने का कार्य करें, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनंतराम तंवर ने कहा कि पार्टी के लिए काम करने वाले मेहनती साथियो को पार्टी में पूरा मान सम्मान दिया जायेगा।
इस अवसर पर राष्ट्रीय सचिव सूबे सिंह बोहरा, प्रदेश सचिव अतर सिंह रुहिल, प्रदेश सह सचिव सुरेंद्र ठाकरान, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नरेश सहरावत, प्रदेश उपाध्यक्ष बुद्धिजीवी सेल इंद्र गोदारा, महिला प्रदेश प्रवक्ता विभा पांडेय, व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष विद्या सागर, व्यापार प्रकोष्ठ प्रदेश महासचिव विनय गुप्ता, कर्मचारी प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव जगमोहन ठाकरान, कर्मचारी प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बिजेंद्र रावत, युवा प्रदेश उपाध्यक्ष तेजू राव, हल्का अध्यक्ष गुरुग्राम रतन शर्मा, हल्का अध्यक्ष बादशाहपुर ईस्ट नरेश यादव, हल्का अध्यक्ष सोहना सतीश राघव, हल्का अध्यक्ष तावडू अख्तर अलि, जिला सयोंजक पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ रामनिवास फोजी, यू एल बी सेल के जिला सयोंजक सुरेंद्र गुलिया, बी सी सेल जिला सयोंजक नम्बरदार जितेंद्र जांगड़ा, किसान सेल जिला सयोंजक बल्ले चैयरमैन, व्यापार सेल जिला सयोंजक मनोज कुमार, लीगल सेल जिला सयोंजक सतबीर तंवर, जिला सयोंजक खेल प्रकोष्ठ मुकेश लक्कड़, जिला सयोंजक कर्मचारी प्रकोष्ठ कल्याण सिंह सिंधु, युवा जिला सयोंजक कृष्ण गाडौली, जिला कार्यालय सचिव दीपक यादव, सी एम विंडो एमिन्टमेंट मेंबर दरयाव सिंह, सी एम विंडो एमिन्टमेंट मेंबर नेत्रपाल गर्ग, बादशाहपुर ईस्ट युवा हल्का सयोंजक विपिन गुर्जर, सोहना युवा हल्का सयोंजक अभिषेक शर्मा, हल्का सयोंजक पटौदी बी सी सेल सूबेदार राजेंद्र नम्बरदार, हल्का सयोंजक बादशाह बी सी सेल जविंद्र जांगडा, हल्का सयोंजक गुरुग्राम यू एल बी सेल शमशेर कटारिया, हल्का सयोंजक बादशाहपुर यू एल बी सेल कुलदीप सिंह, रविंदर कटारिया, होशियार सिंह, नवीन गोड़, राकेश शर्मा, समरजीत सिंह, प्रेम सिंह, धर्मपाल हंस, प्रेमपाल, जगत सिंह, अजय परमार, राहुल राघव, पवन धनकोट, विक्रम छोकर, सतबीर गाडौली, विक्रांत कटारिया, पहलाद कटारिया, देविंदर टांक, गुलाब सिंह, सत्यवीर फोगाट आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
0 Comments