महेन्द्र वैष्णव आमेट /राजसमंद
हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स राजस्थान राज्य जिला राजसमंद के तत्वाधान में स्थानीय संघ आमेट की यूनिट राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ढेलाणा के स्काउट्स एंड गाइड्स ने गाइडर संजू शर्मा के सानिध्य में ग्राम के मुख्य मार्ग पर सिंगल यूज प्लास्टिक की रोकथाम हेतु जन जागृति अभियान चलाया ।
HSG के जिला संयुक्त सचिव मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि सिंगल यूज प्लास्टिक पर्यावरण एवं पशुओं के लिए घातक साबित हो रहा है। जगह-जगह प्लास्टिक की वजह से नालियां अवरुद्ध हो रही है। स्थानीय संघ की सचिव संजू शर्मा ने कपड़ों से बने थैले का उपयोग करने की बात कही, तथा हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स को कपड़े के थैले वितरण कर इस अभियान को सफल बनाने का आह्वान किया। कार्यवाहक प्रधानाचार्य प्रेमचंद सालवी ने स्काउट्स एंड गाइड्स को संबोधित करते हुए कहा कि आप 250 ग्राम का मोबाइल एवं 350 ग्राम का पावर बैंक अपनी पॉकेट में लेकर निकल सकते हैं तो 30 ग्राम के कपड़े का थैला भी आप अपने पास रख कर इस अभियान को सफल बना सकते हैं। प्लास्टिक छोड़िए , "साथ में लाए थैला ,ना करें अपने देश को मैला"। इस अभियान को सफल बनाने में गजराज सिंह चारण, जगदीश सिंह चुंडावत, रामचंद्र जाट, ममता सालवी, ममता रेगर, एसडीएमसी सदस्य प्रेम देवी कुमावत, मोहनी देवी, रवीना सुथार, आशा कुमावत के साथ स्थानीय विद्यालय के विद्यार्थी उपस्थित रहे।
0 Comments