सावन का पवित्र महीना शुरू हो चुका है भगवान भोलेनाथ के आराधक कांवर यात्रा की तैयारियों में लगे है। कांवड यात्रा के समय सड़कों के किनारे सजी मांस की दुकाने किसी भी इंसान के मन विचलित कर दे ऐसे में सभी में हितों का ध्यान रखते हुए सरकार , प्रशासन को चाहिए कि जिन रास्तों से कांवड़ यात्रियों का आवागमन हो उसे पूर्ण रूप से पवित्र होना चाहिए।
हमसे बात करते हुए भारत भाग्य विधाता ट्रस्ट के संस्थापक और समाजसेवी सत्य प्रताप शर्मा जी ने बताया कि दूसरे धर्मों के लोगों को भी इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि कहीं उनकी बजह से किसी भी श्रद्धालू को किसी तरह का कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए। इस पूरे महीने लोगों को इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि ये पवित्र महीने महादेव के पूजन अर्चन का होता है ऐसे में हम जितना हो सके कांवड यात्रियों को सहयोग कर उनकी इस संकल्प को पूरा होने में और भी सहयोग करे । जिस प्रकार हम सभी अपने त्योहारों को मिलजुल कर मानते है इसी प्रकार सावन के पवित्र महीने में भगवान भोलेनाथ की सेवादार को भी सहयोग हम सभी को करना चाहिए।
0 Comments