इतिहास बनता नही बनाया जाता है। राष्ट्रीय ध्वज दिवस के दिन बना इतिहास।

 


आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत आज डी.सी.मॉडल.सीनियर.सेकेंडरी स्कूल सेक्टर 9 फरीदाबाद हरियाणा की छात्रा सृष्टी गुलाटी द्वारा आज बड़े ही शानदार, उत्साह ओर देश भक्ति के अंदाज में मनाया गया राष्ट्रीय ध्वज दिवस। स्कूल प्रांगण में आज राष्ट्रीय ध्वज दिवस के दिन नन्ही सृष्टी गुलाटी द्वारा अपने स्कूल में 501 राष्ट्रीय ध्वज वितरित किए गए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देशभर में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में यह सभी कार्यकम किए जा रहे है। नन्ही सृष्टी गुलाटी भी सरकार के इस अमृत महोत्सव का हिस्सा बन गई है। इसी के अंतर्गत 22 जुलाई को राष्ट्रीय ध्वज दिवस के अवसर पर नन्ही सृष्टी गुलाटी द्वारा 501 राष्ट्रीय ध्वज वितरण किए गए।



 सभी बच्चे राष्ट्रीय ध्वज पाकर बहुत ही उत्साहित नजर आए।सभी के अंदर बड़ा जोश और उत्साह नजर आया। इस अवसर पर स्कूल प्रिंसिपल ज्योति गुप्ता, वाईस प्रिंसिपल आस्था, पीटीआई अध्यापक हरिशंकर, अध्यापिका रीमा, रीना, माता प्रिया गुलाटी, पिता प्रवीन गुलाटी आदि सभी उपस्थित रहे। आज इस ऐतिहासिक दिन के अवसर पर सृष्टी गुलाटी द्वारा राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय रिकॉर्ड भी बनाया गया। आजादी से अभी तक किसी भी जगह किसी भी विद्यालय में आज तक राष्ट्रीय ध्वज दिवस की दिन 501 ध्वज वितरण नही हुए हैं। सृष्टी यह कार्य करने वाली देश की पहली बेटी बन गई है। सृष्टी गुलाटी द्वारा देश भक्ति से ओतप्रोत आज के दिन यह इतिहास भी बना। विद्यालय के दास ऑडोटोरियम में आज का यह कार्यक्रम सफलता के साथ मनाया गया। सभी के आशीर्वाद से 22 जुलाई राष्ट्रीय ध्वज दिवस के दिन नन्ही बिटिया सृष्टी गुलाटी द्वारा अपने विद्यालय डी.सी.मॉडल.सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर 9 प्रांगण में राष्ट्रीय ध्वज दिवस मनाया गया।



 इस अवसर पर बेटी सृष्टी के द्वारा 501 राष्ट्रीय ध्वज वितरित किये गए। इस ऐतिहासिक पल को सभी के साथ बनाया गया। स्कूल प्रिंसिपल ज्योति गुप्ता ने कहा कि सृष्टी बेटी के प्रयास की हम सभी सराहना करते हैं। नन्ही बेटी द्वारा सबसे पहले अपनी प्रिंसीपल ज्योति गुप्ता को राष्ट्रीय ध्वज दिया गया। उसके बाद सभी छोटे और बड़े बच्चो को राष्ट्रीय ध्वज दिया गया। माता-पिता ख़ुशी से फुले नही समा रहे है। इस अभुपूर्व कामयाबी का सारा श्रेय सभी को जाता है। इस कार्यक्रम के साथ ही यह राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय रिकॉर्ड भी बना। राष्ट्रीय ध्वज दिवस के शुभ अवसर पर फरीदाबाद हरियाणा में एक अनोखा कार्य किया गया। देश भक्ति हर भारतवासी एक समान है। फरीदाबाद में अपनी देश भक्ति से सभी के अंदर देश भक्ति के प्रति जागरूक करने हेतु  राष्टीय ध्वज वितरण का यह कार्य किया गया। इस परम सौभाग्यशाली देश हित कार्य को पूर्ण करने सभी ने साथ दिया है।



Post a Comment

0 Comments