डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर रेडक्रॉस ने लगाया रक्तदान शिविर

 डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर रेडक्रॉस ने लगाया रक्तदान शिविर 



गुरुग्राम। नेहरू युवा केंद्र गुरुग्राम द्वारा बुधवार को डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के अवसर पर रेडक्रॉस सोसाइटी एवं सिविल हॉस्पिटल गुरुग्राम के सहयोग से केंद्र के कार्यालय परिसर में एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया। 



केंद्र के उप-निदेशक कृष्ण लाल ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत इस शिविर का शुभारंभ डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित करके किया गया। शिविर के दौरान स्वैच्छिक रक्त दाताओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। सिविल हॉस्पिटल, डॉक्टर्स की टीम ने सभी को रक्तदान के लाभों से भी अवगत कराया। सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र का भी वितरण किया गया।



इसके साथ ही इस अवसर पर विभिन्न युवा क्लबों मे पौधारोपण व अन्य गतिविधियों का भी आयोजन किया गया। प्रोफेसर रोहित शर्मा, प्रोफेसर, राष्ट्रीय युवा पुरुस्कार विजेता, ममता धवन,  जिला प्रशिक्षण अधिकारी जतिन कौशिक, कुणाल मंगला, अतुल पराशर, रेडक्रॉस टीम एवं डॉ.  जनक ने इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में भाग लिया। इस शिविर के सफल आयोजन में आकांक्षा युवा महिला मंडल की अध्यक्षा एवं सेंट जॉन एंबुलेंस इंडिया से श्यामा राजपूत, कामकाजी महिला आवास से वार्डन कविता सरकार, डॉ. जनक, डॉ. सुलोचना, एक उड़ान संस्थापिका कल्याणी सचान, समाज सेवी रोहित मदान, साहिका, तिलकराज, ममता धवन, वर्षा, अहमद एवं कपिल का सराहनीय योगदान रहा।  युवा केंद्र के उप-निदेशक कृष्ण लाल ने रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव विकास कुमार एवं पूरी टीम का धन्यवाद किया।



Post a Comment

0 Comments