महेन्द्र वैष्णव आमेट
राजसमंद
मानसुन के प्रवेश के साथ जैन समाज के संतो के चातुर्मास
प्रारम्भ हो जाते हैं इसी कड़ी में
राजसमंद के आमेट मे जैन श्वेताम्बर मुर्ति पुजक अचल गच्छ संघ के चातुर्मास तहत आज साध्वी श्री नंदिषेणा श्रीजी आदी ठाणा तीन का मंगल प्रवेश हुआ। सुबह रेल्वे स्टेशन से गाजे बाजे के साथ वरघोड़ा रवाना हुआ जो नगर के मुख्य मार्ग से होते रामचौक स्थित आराधना भवन पहुचा। वरघोड़े में जैन श्रावक सफेद व श्राविकाए चुदंड साड़ी पहन सिर पर कलश लिए भगवान महावीर के जयकारे लगाते चल रही थी। आराधना भवन में प्रवचन दोरान साध्वी नंदीषेणा ने आज के परिपेक्ष्य में भाईचारे के साथ जीवन जीने की बात कही और कहा भाईचारे से देश मे समरसता का माहौल बनता हैं। इस दौरान सैकडों जैन समाज के लोग उपस्थित थे I
0 Comments