चौसलाकलां-मेवदाकलां । राजकीय उच्च प्राथमिक संस्कृत विद्यालय मेवदाकलां में मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने केकड़ी निवासी भामाशाह गोविन्द वैष्णव के सहयोग से सेवार्थ विद्यार्थी आयाम के तहत जरूरतमन्द विद्यार्थियों को बैग वितरित किए।
इस अवसर पर छात्र नेता अमरजीत नागर, विकास जांगिड़ एवं प्रशान्त पारीक ने जरुरतमंद विद्यार्थियों को समय-समय पर मदद करने का भरोसा दिलाया।
संस्था प्रधान राकेश पाराशर ने भामाशाह गोविन्द वैष्णव व एबीवीपी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि शैक्षिक हितार्थ किया गया दान सर्वोपरि होता है।
इस दौरान कार्यकर्ताओं ने विद्यालय परिसर व कालाभाटा महादेव मन्दिर क्षेत्र में विकासार्थ विद्यार्थी आयाम के अन्तर्गत वृक्ष मित्र अभियान के तहत विभिन्न औषधीय व फलदार पौधे भी लगाए।
इस अवसर पर शिक्षक विश्व प्रताप आर्य, सत्यनारायण गुर्जर, गणेश प्रजापत, हरिराम चौधरी, अमर गुर्जर, अमर चौधरी, सागर मेघवंशी, विष्णु जांगिड़, दशरथ जांगिड़, राकेश चौधरी, ओमप्रकाश मेघवंशी, राहुल राव, रतनलाल चौधरी सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।
0 Comments