रविवार को लगाया जाएगा निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर।



महम। सामाजिक संस्था विलक्षणा एक सार्थक पहल समिति द्वारा महम खंड के गांव बहलबा (बहलम्बा) में रविवार को पानड़ी पाना के कम्युनिटी सेंटर में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया जाएगा। संस्था की अध्यक्ष डॉ सुलक्षणा अहलावत ने बताया कि इस जांच शिविर में सामान्य रोगों की निःशुल्क जाँच की जाएगी और निःशुल्क दवाई दी जाएंगी। 



उन्होंने बताया कि शिविर में सिविल अस्पताल भिवानी से डॉ निशांत खर्ब तथा गीतांजलि हॉस्पिटल चरखी दादरी से डॉ दिनेश ग्रेवाल आम नागरिकों के स्वास्थ्य की जांच करेंगे। उन्होंने बताया कि रविवार को लड़कियों एवं महिलाओं के लिए निःशुल्क ब्यूटीशियन प्रशिक्षण केंद्र की भी शुरुआत की जाएगी। इस केंद्र और शिविर का शुभारंभ महम के विधायक बलराज कुंडू, जाने माने लेखक एवं गायक रामकेश जीवनपुर और समाज सेवी एवं अजायब गाँव के सरपंच समुंदर सिंह द्वारा किया जाएगा। 


डॉ सुलक्षणा ने बताया कि संस्था द्वारा पिछले तीन वर्षों से गांव में लड़कियों एवं महिलाओं के लिए निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण केंद्र भी चलाया जा रहा है। इसके अलावा ग्रामीण महिलाओं के लिए सेनेटरी पैड बैंक भी चलाया जा रहा है जहां पर बाजार मूल्य से आधे से भी कम मूल्य पर सेनेटरी पैड उपलब्ध करवाए जाते हैं। डॉ सुलक्षणा ने बताया कि आने वाले समय में निःशुल्क कम्प्यूटर सेंटर की भी शुरुआत की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments