निजी स्कूल में छत की टाइल्स में लगाई हिंदू देवता की तस्वीर

 महेन्द्र वैष्णव आमेट

राजसमंद 



*आमेट में हिंदू आस्थाओं से खिलवाड़ का मामला आया सामने,*


निजी स्कूल में छत की टाइल्स में लगाई हिंदू देवता की तस्वीर



रोजाना सैकड़ों बच्चे करते हैं स्कूल में चहलकदमी


तुलसी अमृत विद्यापीठ स्कूल प्रबंधन ने मीडिया से बनाई दूरी

देवताओं की प्रतिमा पैरों तले आने से हिंदू संगठनों में आक्रोश की लहर,




राजसमंद जिले के आमेट कस्बे में हिंदू भावनाओं के साथ खिलवाड़ का मामला सामने आया है। यहां तुलसी अमृत विद्यापीठ सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छत पर फ्लोरिंग के दौरान हिंदू देवताओं की तस्वीर लगा दी गई। जिसकी खबर लगते ही हिंदू संगठनों में आक्रोश फेल गया।

 उनका कहना है कि स्कूल में सैकड़ों बच्चे पढ़ते हैं, ऐसे में रोजाना ही उनके पैरों तले हिंदु भावनाएं आहत होंगी। वही इस घटना की खबर लगते ही जब मीडिया कर्मी कवरेज करने के लिए स्कूल में पहुंचे तो स्कूल प्रबंधन द्वारा मामले को दबाने की कोशिश की गई, साथ ही मीडियाकर्मियों के साथ बदसलूकी भी की गई। जानकारी के मुताबिक तुलसी अमृत विद्यापीठ स्कूल की छत की फ्लोरिंग के दौरान भगवान हनुमान की तस्वीर वाली टाइल्स को जमीन पर लगा दिया। इसकी जानकारी मिलते ही स्कूल प्रबंधन ने टाइल्स को कलर करके ढक दिया। 

हालांकि बारिश के दौरान हिंदू देवता की तस्वीर फिर उभर कर सामने आ गई और इसकी जानकारी मिलते ही हिंदू संगठन के पदाधिकारी स्कूल पहुंचे और अपना विरोध जताया। जब मीडिया कर्मी कवरेज के लिए स्कूल में पहुंचे तो स्कूल प्रबंधन के द्वारा उनके साथ भी बदसलूकी की गई और उन्हें देख लेने की धमकी दी गई।  इस मामले में उपखंड अधिकारी निशा सहारण का कहना है कि मामले की जांच के लिए टीम बना दी गई है और अगर किसी की भावना आहत हो रही है तो फ्लोरिंग से देवता की तस्वीर को हटा दिया जाएगा। 


Post a Comment

0 Comments