साथ में काम करने वाले दो आरोपियों ने दिया था ईट मारकर हत्या करने की वारदात को अंजाम
डीएसपी अरविंद दहिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पकड़े गए आरोपियों के संबंध में दी विस्तृत जानकारी
बहादुरगढ़: 15 जुलाई 2022
झज्जर पुलिस को बहादुरगढ़ क्षेत्र में हुई ब्लाइंड मर्डर की एक वारदात को चंद ही घंटों में सुलझाने में कामयाबी हासिल की गई है। किसी भी तरह के अपराध की सूचना पर तत्परता से कार्यवाही करने तथा वंचित दोषियों को शीघ्रता से पकड़ने के संबंध में पुलिस अधीक्षक झज्जर श्री वसीम अकरम द्वारा कड़े दिशा-निर्देश किए गए थे। एसपी के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए ब्लाइंड मर्डर की उपरोक्त वारदात में तत्परता से कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की गई। थाना प्रबंधक सदर बहादुरगढ़ निरीक्षक मनोज कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम द्वारा गहनता एवं तत्परता से कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को ईंट मारकर अपने ही साथी की हत्या की वारदात को अंजाम देने के मामले में गिरफ्तार किया गया है। हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले गिरफ्त में आए आरोपियों के संबंध में एक पत्रकार वार्ता के दौरान डीएसपी अरविंद दहिया द्वारा विस्तृत जानकारी दी गई।
थाना सदर बहादुरगढ़ में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान मामले की विस्तृत जानकारी देते हुए डीएसपी अरविंद दहिया ने बताया कि बुधवार की शाम को करीब 7:00 बजे पुलिस कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि बालोर गांव में किसी अज्ञात व्यक्ति की डेड बॉडी लावारिस हालत में पड़ी है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम तत्परता से मौका पर पहुंची तो मौका पर एक व्यक्ति की डेड बॉडी लावारिस हालत में पड़ी हुई मिली।
शुरू में उस डेड बॉडी की पहचान नहीं हो पाई, लेकिन कुछ समय पश्चात मृतक व्यक्ति की पहचान उमेद पुत्र मामचंद निवासी ग्राम हलालपुर जिला सोनीपत के तौर पर हुई थी। हत्या के उपरोक्त मामले में गहनता से जांच पड़ताल करते हुए थाना प्रबंधक सदर बहादुरगढ़ निरीक्षक मनोज कुमार की टीम द्वारा दो आरोपियों को काबू करने में सफलता हासिल की गई। आरोपियों ने ईट से सिर पर वार करके उमेद सिंह की हत्या करने की वारदात को अंजाम दिया था। पकड़े गए आरोपियों की पहचान सुशील निवासी गांव इस्सरड़ी तथा अभिषेक निवासी गांव बरोदा हाल आर्य नगर बहादुरगढ़ के तौर पर की गई। उन्होंने बताया कि यह तीनों एक साथ एक ही कंपनी में बतौर सिक्योरिटी गार्ड नौकरी करते थे। यह तीनों बुधवार की शाम को एक प्लॉट में बैठकर शराब पी रहे थे। शराब पीते समय इनकी आपस में कहासुनी हो गई। जिसमें मृतक ने इन दोनों को कुछ गालियां दे दी। इस बात से दोनों एकदम आवेश में आ गए और दोनों ने वहां पड़ी ईंट उठाकर मृतक के सिर में मारी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हत्या की उपरोक्त वारदात को अंजाम देने वाले दोनों आरोपियों को पुलिस द्वारा गहनता से कार्यवाही करते हुए वारदात के चंद घंटों में ही गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की गई है। गिरफ्त में आए दोनों आरोपियों को शुक्रवार को माननीय अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया जाएगा। मामले की जांच पड़ताल की कार्रवाई जारी है।
0 Comments