पूर्वी यमुना नहर किनारें भी लगेंगे आम के पौधे - जिला अधिकारी राजकमल यादव
रिपोर्ट:- सचिन त्यागी
रटौल आम को जीआई टैग मिलनें को लेकर रटौल में मेगोंफेस्टिवल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पहुंचे जिलाधिकारी राजकमल यादव ने कहा की रटौल आम को जीआई टैग मिला है जो की बागपत जिले के लिए गौरव की बात है। आम बागानों को बढावा देनें के लिए नहर किनारे पर भी आम के पौधें लगाये जायेंगे।
रटौल स्थित एक फार्म हाऊस पर रविवार को एक मेगों फेस्टिवल कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें रटौल आम को जी आई टैग मिलने को लेकर खुशी मनायी गयी । कार्यक्रम मे शिरकत करने पहुंचे जिला अधिकारी राजकमल यादव ने रटौल आम का स्वाद चखा। रटौल के आम को जीआई टैग मिलने से ना केवल जनपद बागपत का गौरव बढ़ा है बल्कि दुनिया में अब रटौल के अच्छे दाम और महत्ता भी मिलेगी। कार्यक्रम में जिलाधिकारी राजकमल यादव के अलावा होट्रीकल्चर विभाग अधिकारी दिनेश कुमार अरुण व अन्य वैज्ञानिक भी कार्यक्रम में मौजूद रहे। इन सभी के बीच जिलाधिकारी ने सभी जनपदवासियों को रटौल के आम को जीआई टैग मिलने पर शुभकामनाएं दी। कहा कि 100 साल से देश-विदेश में रटौल के आम ने सभी के मुंह में मिठास घोली है और जनपद का नाम बुलंदियों पर पहुँचाया है। जनपद में रटौल के पेड़ दूसरे स्थानों पर भी लगाने के लिए वन विभाग के अधिकारियों से बात की जाएगी और किसानों को रटौल के पेड़ मुहैया कराए जाएंगे। इस मौकें पर पूर्व सिचाई मंत्री डाo मेहराजुद्दीन, कृषि वैज्ञानिक सेलेन्द्र राजन,एग्रीकल्चर के डायरेक्टर राजबीर सिह, जिला उधान अधिकारी दिनेश कुमार अरुण, पूर्व सीओ इंद्र देव सिंह, दिनेश,पूर्व प्रधान जुनेद फरीदी, आदि मौजूद रहे।
0 Comments