योगीराज में रामलीला मैदान पर ही कूड़े का पहाड़ नगरवासी आहत

  खेकड़ा नगर की रामलीला कमेटी समिति ने ग्राउंड में पड़ने वाली गंदगी का किया विरोध


एसडीएम खेकड़ा को सौपा विभिन्न मांगों के साथ ज्ञापन


कई बार शिकायतों के बाद भी नही हो रही सुनवाई


रामलीला मैदान को बना दिया डंपिंग ग्राउंड, बन रहा गंदगी का गढ़


खेकड़ा:- नगर में रामलीला मैदान को लेकर समिति ने नगर पालिका के मनमाने रवैयों को देखने के बाद व विभिन्न शिकायतों के बाद जब नही हुई कोई सुनवाई अथवा समाधान तो एसडीएम खेकड़ा को रामलीला समिति के लोगों ने ज्ञापन देकर अपनी मांगों को रखा। जिसमे उन्हें आश्वासन दिया गया कि जल्द ही समस्या का समाधान किया जाएगा।


ये है प्रमुख मांगे,,,


रामलीला समिति ने हर वर्ष होने वाली रामलीला मंचन व दशहरा में व्यवधान उत्पन्न होने की बात कही।


रामलीला कमेटी ने कहा कि मैदान के सामने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधिकृत इसके बावजूद मैदान को डंपिंग ग्राउंड बनाया जा रहा है और निरंतर गंदगी फ्लाई जा रही है।


कमेटी ने बताया कि कई बार, जन सूचना सुनवाई, ई ओ व नगर पालिका को समस्या से अवगत कराया जा चुका है लेकिन झूठी आख्या लगाकर मामले को रफा-दफा कर रही है।


उधर कई बार मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी ऑनलाइन सुनवाई के लिए शिकायत की जा चुकी है, तथा तहसील दिवस पर भी अवगत कराया है लेकिन कूड़ा कम करने की जगह और ज्यादा डाला जा रहा है।


वही कमेटी के साथ आम लोगों ने कहा कि ये पालिका का रवैया ठीक नही कूड़ा पड़ने से होने वाली परेशानी के चलते राहगीरों की समस्या बढ़ गईं है। मरीजों व अन्य लोगों का भी बहुत बुरा हाल है।


ज्ञापन देने वालों में पुष्पेंद्र प्रजापति, शिवानी, रश्मि, संदीप, जतिन पांचाल ,आदेश धामा,रविन्द्र धामा,मनीष,कविता,रविकांत शर्मा, आयुष जैन, संदीप पाटिल, हर्ष एडवोकेट दीपक शर्मा, सतीश आदि मौजूद रहे।





Post a Comment

0 Comments