लायंस क्लब एवम नयी सोच नया कदम ने मिलकर गुगा मंदिर हसलापुर में लगाए 100 से भी अधिक पौधे और दिया पर्यावरण बचाने का संदेश लायन दीपक कटारिया
पेड़ है प्रकृति की शान, आओ पेड़ लगाकर करें इसका सम्मान
हरियाली से परिपूर्ण रहे हमारा भारत देश महान, इसी संकल्प के साथ आज लायंस क्लब एवं नयी सोच नया कदम ने मिलकर गुगा मंदिर के सुंदर प्रांगण में सभी साथियों साथ प्रकृति रक्षा का संकल्प लिया एवम पौधरोपण किया।
फौजी हसलापुरीया जी ने बताया कि प्रदूषण को रोकने के लिए ज्यादा से ज्यादा पौधरोपण कर अपनी धरती माँ को हरा-भरा रखना हमारा परम् कर्तव्य है। लोगों के बीच इसकी जागरूकता का कार्य हम सदैव करते रहेंगें।
लायन दीपक कटारिया जी के द्वारा दिया गया नारा सभी ने दोहराया सांसे हो रही कम आओ मिलकर पेड़ पौधे लागए हम पर्यावरण को बचाने की जिम्मेदारी हमसब की है और हमसब मिलकर इसके लिये प्रयास भी करेंगे।
चूरमा मैन के नाम से प्रसिद्ध धम्मल फौजी ने सभी साथियों से नशा न करने की अपील करी और कहा कि न केवल पोधे लगाना बल्कि इनका सरंक्षण करना भी हमारी जिम्मेदारी है।
माननीय धर्मवीर तनेजा जी ने सभी से प्लास्टिक और पॉलीथिन का प्रयोग न करने की अपील भी की। आज के पौधरोपण प्रोग्राम में अमित वर्मा जी, अनूप ठाकरान जी गोपाल जी, सचिन पंडित जी, दुर्गेश जी आदि साथियों ने सहयोग किया।
अंत मे लायंस क्लब द्वारा फौजी भाई उनकी समस्त टीम एवं सभी सहयोगी साथियों का हृदय का आभार व्यक्त किया।
0 Comments