महेन्द्र वैष्णव आमेट
राजसमंद
जानकारी के अनुसार आमेट कार्यवाहक थानाधिकारी एएसआई
आमेट में नाके बन्दी के दोरान देशी शराब जप्त किया निसार अहमद ने बताया कि सांयकाल आमेट थाने से रवाना होकर गस्त करते हुए सपराव पहुंचे जहां नाका बन्दी प्रारम्भ की गई । नाका बन्दी के दोरान भाकरोदा की ओर से आता हुआ एक व्यक्ति जिसके कन्धे पर एक प्लास्टिक का बोरा था जो कि पुलिस को देख कर भागने लगा जिसे पकड़ कर नाम पता पुछते हुए बोर को चेक किया गया जिसमें देशी 54 पव्वे थे तथा अपना नाम सुरेश पुत्र रंगलाल ओड़ निवासी सेवंत्री बताया ।
मौके पर गवाह नही होने की स्थिती में थाने लाये व प्रत्येक पव्वे में 180 एमएल का था तथा प्रत्येक पर घुमर देशी शराब का चिट लगी थी सुरेश के पास में शराब परिवहन करने का कोई लाईसेन्स नहीं था । ईसलिए उसे गिरफ्तार किया गया ।
0 Comments