महेन्द्र वैष्णव आमेट
राजसमंद
पुलिस के सरगना समेत आठ शातिर चोरों को किया गिरफ्तार,
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने चोरी की 9 वारदातें कबूली,
राजसमंद जिले के आमेट थाना पुलिस ने मंदिरों में चोरी करने वाली गैंग का खुलासा किया है। पुलिस ने गिरोह के सरगना समेत आठ शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है जिन्होंने पुलिस पूछताछ में चोरी की 9 वारदातें कबूली है। आमेट थाना अधिकारी देवेन्द्र सिंह देवल ने बताया कि थाना इलाके में लगातार हो रही है मंदिरों में चोरियों की बढ़ती वारदातों को देखते हुए एक विशेष टीम का गठन किया, टीम ने मुखबिर की सूचना और अन्य सबूतों के आधार पर कुछ विशेष व्यक्तियों को चिन्हित किया, जो आपराधिक और शोक मौज के लिए चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे।
पुलिस ने सूचना के आधार पर नाबरिया निवासी नैना सालवी, जगदीश रेगर, सुरेश रेगर, देवी लाल सालवी, बरजाल निवासी पूरन सालवी, आमेट निवासी कमल सोनी साहिल मुसलमान और राहुल माली को गिरफ्तार किया सभी से पुलिस पूछताछ में 8 मंदिरों में आभूषण, नकदी और सामान चोरी के साथ ही एक बाइक और दो गैस सिलेंडर चुराना भी स्वीकार किया। सभी आरोपी दिन में मंदिरों की रेकी करते थे और रात में चोरी की घटना को अंजाम देते थे। आरोपी चोरी के पैसों से अपने शौक मौज पूरा करते थे। अब पुलिस आरोपियों से अन्य वारदातों के खुलासे के बारे में पूछताछ कर रही है।
0 Comments