गुरुग्राम: टीम अजेयभारत: आज सेक्टर 45 में दिल्ली पब्लिक स्कूल के सामने के खाली मैदान में और ग्रीन बेल्ट के अंदर
शैक्षणिक एवम समाजिक उत्थान जाट सभा गुरुग्राम ने सेक्टर 45 में अध्यक्ष विनोद दहिया ने अलका दलाल के साथ मे मिलकर के पौधारोपण का कार्यक्रम चलाया
इस पौधारोपण के कार्यक्रम में नीम, शीशम, बड़ सहित कई अन्य प्रकार के फलदार और छायादार वृक्षों का वृक्षारोपण किया गया इसके साथ ही विनोद दहिया ने बताया कि हम यहां पर ट्री गार्ड भी लगा रहे हैं और साथ ही एक व्यक्ति की ड्यूटी लगाई है जिससे कि वह इन पेड़ों की रक्षा और सुरक्षा का जिम्मा रख सकें
अलका दलाल ने बताया कि वह समय-समय पर इस प्रकार की गतिविधियां करती रहती हैं उन्होंने इस शहर में अरावली से लेकर के सेक्टर -45, मालीबू टाउन में भी पौधारोपण किया है और उनकी देखभाल करवाते रहते हैं जिससे कि हमारे देश में हमारे शहर में हरियाली का जो स्तर है वह अधिक बेहतर हो और लोगों को स्वच्छ पर्यावरण स्वच्छ वातावरण और स्वच्छ वायु उपलब्ध हो सके
इस पौधरोपण कार्यक्रम में सभा के संरक्षक एम एस मलिक,देविन्दर खत्री, योगेश्वर दहिया, सुनील कटारिया, नीतू बराक, वीरेंद्र सरोहा, योगेन्द्र देसवाल, जितेन्द्र गहलोत, जयबिर साहू सहित सेंकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया
0 Comments