महात्मा गांधी अंग्रेजी मिडियम में लॉटरी प्रकीया से दिया प्रवेश

 महेन्द्र वैष्णव आमेट 

राजसमंद




महात्मा गांधी अंग्रेजी मिडियम में लॉटरी  प्रकीया से दिया प्रवेश


आमेट 8 जुलाई,आमेट  नगर के सेठ तख्तमल कच्छारा महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय (अग्रेंजी माध्यम) आमेट में लॉटरी द्वारा चयन प्रवेश प्रकिया में नगर पालिका चेयरमैन कैलाश मेवाड़ा की अध्यक्षता एवं मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रमेश चंद्र डागुर की निगरानी में आयोजित की गई।  जिला शिक्षा अधिकारी नरेंद्र सिंह चुंडावत ने जानकारी देते हुए बताया की शुक्रवार को ब्लॉक शिक्षा कार्यालय परिसर में राज्य सरकार द्वारा सत्र 2022-23 से खोले जा रहे नवीन विद्यालय सेठ तख्तमल कच्छारा महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम) आमेट में 30 सीट का प्रवाधान है, मगर 31आवेदन पत्र आ जाने पर लॉटरी द्वारा चयन प्रक्रिया आयोजित कर प्रवेश दिया गया। 

जिसमें  नोडल अधिकारी रामावतार मीणा व राजेन्द्र कुमार शर्मा,संस्था प्रधान राजकुमार सिंह व स्टाफ के सदस्य, और अभिभावक उपस्थित रहे

Post a Comment

0 Comments