सिंगल यूज प्लास्टिक घटाएं और पेड़ों की संख्या बढ़ाएं: नवीन गोयल

 


-सेक्टर-56 में पौधारोपण समारोह में कही यह बात

-लगातार जारी रहेगा पर्यावरण बचाने का अभियान

गुरुग्राम। पर्यावरण बचाने की खातिर सिंगल यूज प्लास्टिक को खत्म करने और हरियाली बढ़ाने के लिए रविवार को पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा हरियाणा प्रमुख नवीन गोयल ने सेक्टर-56 में पौधारोपण किया। वृक्ष हैं तो प्रकृति है, प्रकृति है तो हम सब हैं। इस संदेश के साथ उन्होंने सभी को पेड़ लगाने के लिए प्रेरित, जागरुक किया।  

नवीन गोयल ने कहा कि हम सभी को पौधारोपण करना चाहिए, ताकि आने वाली पीढिय़ों को हम सुरक्षित व स्वस्थ परिवेश दे सकें। उनका सभी से निवेदन है कि मेरा पेड़, मेरी जिम्मेदारी मुहिम में सहभागी बनें और पौधे लगाकर उनका पालन-पोषण करें। पौधे लेने के लिए किसी को भी कहीं नहीं जाना। एक फोन कॉल पर पौधे उसके दरवाजे पर उपलब्ध होंगे। उन्होंने आमजन से अपील की है कि वे पौधे लेने के लिए 9587878987, 9355092809 नम्बरों पर सम्पर्क कर सकते हैं। तरह-तरह की प्रजाति के पौधे उन्हें उपलब्ध करा दिए जाएंगे। 



नवीन गोयल ने आरडब्ल्यूए सेक्टर-56 प्रधान हरीश यादव, राजेंद्र हुड्डा, मुकेश कर्मयोगी के साथ सिंगल यूज प्लास्टिक उन्मूलन अभियान के तहत कपड़े से बने थैले भी वितरित किए। सभी नागरिकों से अपील की कि इन दोनों मुहिम में वे अपनी भागीदारी निभाएं, ताकि हम अपने पर्यावरण के लिए कुछ कर सकें। भले ही इसे पर्यावरण में सुधार कहा जाता हो, लेकिन यह हमारे, हमारी आने वाली पीढिय़ों के लिए सुधार है। 

इस अवसर पर सुरेंद्र वर्मा प्रधान सेक्टर-55, सुमित गुप्ता प्रधान प्रियदर्शनी सोसायटी, निशांत मलिक, आनंद सिंह, डीके कक्कड़, सतीश कुमार सिंह, शशि सोनी, किरण ओबेरॉय, सुधीर भारद्वाज, संजीव झंग, मुकेश कुमार, राहुल सूद, रामकुमार भारद्वाज, सुरेंद्र, अजीत सिंह, अशोक सोनी, विवेक गोयल, राजपाल कुमार, अनूप यादव, अंकित यादव, सुमित, साहिल डागर, रोहित डागर आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments