रोटरी क्लब हेरिटेज ने मानव भवन में लगाया वॉटर डिस्पेंसर
रोटरी क्लब फरीदाबाद हेरिटेज ने गुरुवार को मानव सेवा समिति कार्यालय मानव भवन सेक्टर 10 में एक वॉटर डिस्पेंसर लगाकर उसे जरूरतमंद भाई बहनों को समर्पित किया। इस अवसर पर रोटरी क्लब हेरिटेज के प्रेसिडेंट अनूप गर्ग ने कहा कि जरूरतमंद भाई बहनों की सेवा सहायता करना ही सबसे बड़ी समाज सेवा है मानव जीवन की सफलता के लिए सभी को यह पुण्य कार्य करना चाहिए।
क्लब की सेक्रेटरी शालू गुप्ता, प्रोजेक्ट संयोजक रिक्की चौधरी, चार्टर्ड प्रेसिडेंट मनोज गुप्ता ने मानव सेवा समिति द्वारा 23 साल से किए जा रहे सेवा कार्यों की प्रशंसा करते समिति को रोटरी क्लब हेरिटेज द्वारा हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया। इस शुभ अवसर पर समिति के अध्यक्ष कैलाश शर्मा, चेयरमैन अरुण बजाज, महासचिव सुरेंद्र जग्गा, उपाध्यक्ष सुधीर चौधरी, मुख्य प्रबंधक संजीव शर्मा, क्षेत्र प्रबंधक रमा सरना, बांकेलाल सितोनी, एकता गक्कड़, शीतल लूथरा मौजूद रहे।
0 Comments