आसन गांव के मंदिर को चोरों ने बनाया निशाना,

 महेन्द्र वैष्णव आमेट

  राजसमंद 



आमेट थाना इलाके में दूसरे दिन भी मंदिर में चोरी,

मंदिर के 2 दान पात्रों को तोड़कर नकदी चुरा ले गए अज्ञात चोर,



राजसमंद जिले के आमेट थाना इलाके में चोरों ने लगातार दूसरे दिन भी एक मंदिर को निशाना बनाया और 2 दानपात्र से हजारों रुपए की नकदी लेकर फरार हो गए। अब पुलिस चोरों की तलाश में जुटी है। जानकारी के मुताबिक आसन गांव में स्थित रामेश्वर महादेव मंदिर को चोरों ने निशाना बनाया और बीती रात दानपात्र के ताले तोड़कर हजारों रुपए कैश लेकर फरार हो गए। सुबह चोरी की जानकारी मिलने पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मंदिर में जुट गए। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची आमेट थाना पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया और चोरों की तलाश में जुट गई है। आपको बता दे कि कल भी चोरों ने आमेट थाना इलाके के डूंगा खेड़ा गांव में चारभुजा नाथ के मंदिर को निशाना बनाया और लाखों रुपए कीमत के चांदी और सोने के आभूषण ले उड़े थे।

Post a Comment

0 Comments