सीबीएसई दसवीं, बारहवीं के परिणाम में छात्र ग्रीनवुड स्कूल के विद्यार्थी
गुरुग्राम। सेक्टर-9 में स्थित ग्रीनवुड पब्लिक स्कूल के छात्रों ने 22 जुलाई, 2022 को सीबीएसई द्वारा घोषित किए गए बारहवीं बोर्ड 2022 की परीक्षा में जो उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। विद्यालय में बारहवीं कक्षा की परीक्षा देने वाले छात्रों ने षत-प्रतिषत परीक्षा परिणाम प्राप्त कर अपने अभिभावकगण व स्कूल का नाम रोशन किया।
अध्यापकों की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए विज्ञान संकाय (नॉन मेडिकल) के मेधावी छात्र अलख माथुर ने 98.20 प्रशित, वाणिज्य संकाय के पुलकित गर्ग ने 95.60 प्रतिशत तथा कला संकाय के छात्र पुलकित श्रीवास्तव ने 95.00 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। ग्रीनवुड पब्लिक स्कूल की अध्यक्ष सरिता कुमार तथा प्रधानाचार्या ज्योति शर्मा ने छात्रों के इस योग्य प्रर्दशन की सराहना करते हुए उन्हें बधाइयॉं दी। उनका उत्साहवर्धन करते हुए जीवन में इसी प्रकार परिश्रम करके उपलब्धियॉं प्राप्त करने तथा भविश्य में अपने माता-पिता और शिक्षकों से प्राप्त संस्कारों को अपने जीवन में अपनाकर सफलता प्राप्त करने की प्रेरणा दी।
सीबीएसई की दसवीं कक्षा का बोर्ड परीक्षा परिणाम भी शुक्रवार को घोषित हुआ। इसमें भी ग्रीनवुड पब्लिक स्कूल के छात्रों का परीक्षा परिणाम सौ प्रतिशत रहा। विद्यालय के मेधावी छात्र कृष्णादास ने 95.8: अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान, सौरव कालरा 95.7 प्रतिशत अंक प्राप्त करके द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा देबजीत मंडल ने 95.2 प्रतिशत अंक प्राप्त करके तीसरा स्थान हासिल किया।
0 Comments