महेन्द्र बैष्णव आमेट
राजसमंद
आमेट थाना इलाके में लगातार तीसरे दिन भी चोरी,
सूने मकान को चोरों ने बनाया निशाना,
जिलोला गांव में चोरी की वारदात को दिया अंजाम,
सोने, चांदी, जेवरात, शादी के नए कपड़े समेत लाखों रुपए का कीमती सामान किया चोरी,
परिवार के सदस्य गए थे इन्दौर,
दरवाजे खूले मिलने सुबह पडोसी ने दी पुलिस को सूचना,
राजसमंद जिले के आमेट थाना इलाके में चोरों का आतंक सिर चढ़कर बोल रहा है। आज लगातार तीसरे दिन भी चोरों ने वारदात को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दी है। चोरों ने जिलोला गांव में सूने मकान को निशाना बनाया और वहां से लाखों रुपए के आभूषण और कीमती सामान लेकर फरार हो गए। वारदात के वक्त पीड़ित परिवार इंदौर गया हुआ था। सुबह पड़ोसी को दरवाजे पर ताले टूटे होने से घटना की जानकारी मिली और उन्होंने आमेट थाना पुलिस को सूचना दी।
इस पर पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया। पीडित मदन लाल माली के बड़े भाई देवीलाल ने बताया कि उनका भाई अपने परिवार के साथ इंदौर रहता है। परिवार में शादी की तैयारी चल रही है। ऐसे में गहने, कपड़े और अन्य कीमती सामान की खरीदारी की गई थी। आज सुबह वह मकान की लाइट बंद करने के लिए पहुंचा तो देखा कि दरवाजे के ताले टूटे हुए थे और दरवाजा खुला हुआ था। इस पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी। उन्होंने बताया कि सोने चांदी शादी के आभूषण, कीमती कपड़े और अन्य कीमती सामान चोर लेकर फरार हो गए। जिसकी कीमत लाखों रुपए आंकी जा रही है। आपको बता दे कि आमेट थाना इलाके में आज लगातार तीसरे दिन चोरी की वारदात हुई है। पहले दूंगा खेड़ा चारभुजा मंदिर, कल आसन में रामेश्वर महादेव मंदिर में भी अज्ञात चोरों ने हाथ साफ किया था।
0 Comments