वैष्णव बैरागी महासभा केकड़ी की बैठक सम्पन्न




केकड़ी । वैष्णव बैरागी महासभा केकड़ी की बैठक महासभा के अध्यक्ष बिरदीचन्द वैष्णव की अध्यक्षता व जगदीशदास वैष्णव के विशेष आतिथ्य में पुरानी केकड़ी स्थित सूर्य नारायण मन्दिर में सम्पन्न हुई। 

महासभा के सचिव गोपाललाल वैष्णव रणजीतपुरा ने बताया कि बैठक में श्रावण मास में परम्परागत रूप से होने वाली सामूहिक गोठ का आयोजन 31 जुलाई रविवार को करने का निर्णय लिया गया। उक्त आयोजन के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन कर विजेताओं को पारितोषिक देकर सम्मानित किया जाएगा। 

उन्होंने बताया कि इस आयोजन में समाज के कक्षा दस, बारह एवं महाविद्यालयी परीक्षा में 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले प्रतिभावान विद्यार्थियों व 75 वर्ष से अधिक आयु के समाजजनों का भी सम्मान किया जाएगा। इस कार्य हेतु श्रीराम वैष्णव, महावीर वैष्णव तसवारिया, कैलाशचन्द वैष्णव, किशनगोपाल वैष्णव बोगला, रमेश वैष्णव, सजंय वैष्णव सांकरिया एवं अनिल वैष्णव नासिरदा को समिति बनाकर दायित्व दिया गया। 

महासभा के संरक्षक ओमप्रकाश वैष्णव स्यार, बजरंगलाल वैष्णव सांकरिया ने भी समाजहित में अपने सुझाव दिए। 

बैठक के अंत में महासभा अध्यक्ष बिरदीचन्द वैष्णव ने सामूहिक गोठ के दिन ही महासभा व नवयुवक मण्डल के चुनाव करवाने का प्रस्ताव रखा। चुनाव कार्य की जिम्मेदारी भैरुदास वैष्णव, नटवरदास वैष्णव, रामजस वैष्णव, राजेश वैष्णव, सत्यनारायण वैष्णव गंधेर, दिनेश कुमार वैष्णव, मनोज वैष्णव एवं महावीर वैष्णव को दी गई। 

अंत में उपस्थित सभी महानुभावों का महासभा की ओर से आभार प्रकट किया गया। इस दौरान परमेश्वर टीलावत, गणेश वैष्णव, विजय वैष्णव एवं पवन वैष्णव सहित कई समाजबंधु उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments